झुंझुनूं में रोडवेज डिपो पहुंची जांच टीम, रिकॉर्ड खंगाला:साढ़े 5 महीने से एक ही बोलेरो पर ड्यूटी कर रहा था ड्राइवर, कर्मचारियों ने की शिकायत
झुंझुनूं में रोडवेज डिपो पहुंची जांच टीम, रिकॉर्ड खंगाला:साढ़े 5 महीने से एक ही बोलेरो पर ड्यूटी कर रहा था ड्राइवर, कर्मचारियों ने की शिकायत
झुंझुनूं : राजस्थान रोडवेज के झुंझुनूं डिपो में बुधवार को जयपुर मुख्यालय से आई जांच टीम ने सात घंटे तक रिकॉर्ड खंगाले। जांच का केंद्र रहा डिपो की बोलेरो गाड़ी और उसके ड्राइवर योगेश ढूकिया, जो बीते साढ़े पांच महीने से लगातार उसी वाहन पर ड्यूटी कर रहा है। कर्मचारियों ने इसी को लेकर मुख्यालय तक शिकायत भेजी थी कि बोलेरो के ड्राइवर का न तो परिवर्तन किया गया और न ही किसी तरह का रोटेशन लागू हुआ।
जानकारी के अनुसार- जयपुर मुख्यालय से संस्थापन अधिकारी विजय शर्मा और अतिरिक्त सहायक प्रशासनिक अधिकारी कैलाश झुंझुनूं पहुंचे। दोनों अधिकारियों ने सुबह करीब 11 बजे डिपो पहुंचकर बोलेरो वाहन की ड्यूटी बुक, हाजिरी रजिस्टर, गाड़ी की लॉग बुक, वाहन उपयोग के आदेश और पिछले साढ़े पांच महीने के ड्यूटी चार्ट की बारीकी से जांच शुरू की। टीम शाम 6 बजे तक डिपो परिसर में मौजूद रही और जांच के बाद दस्तावेज अपने साथ लेकर जयपुर रवाना हुई।
कर्मचारियों ने शिकायत की थी
डिपो के कर्मचारियों ने पिछले महीने जयपुर मुख्यालय और डिपो प्रबंधन को शिकायत दी थी कि बोलेरो वाहन पर एक ही ड्राइवर को महीनों तक लगातार बनाए रखना नियमों के खिलाफ है। नियमों के अनुसार- सरकारी वाहनों पर ड्राइवरों का समय-समय पर रोटेशन किया जाना चाहिए, जिससे पारदर्शिता बनी रहे। शिकायत में यह भी आरोप लगाया गया था कि वाहन का उपयोग विभागीय कार्यों के अलावा निजी कामों में भी हो रहा है।
चीफ मैनेजर बोले- मुझे जानकारी नहीं, जयपुर हूं
इस संबंध में झुंझुनूं रोडवेज डिपो के चीफ मैनेजर से संपर्क किया गया तो उन्होंने कहा- मुझे मामले की जानकारी नहीं है। मैं डिपो के कार्य से जयपुर आया हुआ हूं। जांच टीम के आने की सूचना मुझे बाद में मिली। हालांकि कर्मचारियों ने बताया कि कई बार शिकायत की गई, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई।
मुख्यालय ले गई साढ़े 5 महीने का रिकॉर्ड
टीम ने बोलेरो वाहन का अप्रैल से अक्टूबर तक का ड्यूटी चार्ट और उपस्थिति रजिस्टर अपने साथ लिया है। इसमें यह देखने की तैयारी है कि वाहन का उपयोग किन-किन अधिकारियों के आदेश पर हुआ, कितनी बार यात्रा विवरण दर्ज नहीं किया गया और किन तारीखों में ड्यूटी चार्ट पर हस्ताक्षर अधूरे या संदिग्ध हैं। टीम रिपोर्ट तैयार कर जयपुर मुख्यालय के वरिष्ठ अधिकारियों को सौंपेगी, जिसके बाद आगे की कार्रवाई तय की जाएगी।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19







Total views : 1921130


