[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

वंदे भारत @150 व स्वदेशी संकल्प के तहत बिसाऊ नगरपालिका ने आयोजित किएं विभिन्न कार्यक्रम


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़बिसाऊराजस्थानराज्य

वंदे भारत @150 व स्वदेशी संकल्प के तहत बिसाऊ नगरपालिका ने आयोजित किएं विभिन्न कार्यक्रम

वंदे भारत @150 व स्वदेशी संकल्प के तहत बिसाऊ नगरपालिका ने आयोजित किएं विभिन्न कार्यक्रम

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : अंसार मुज्तर

बिसाऊ : वंदे भारत @150 एवं स्वदेशी संकल्प कार्यक्रम के अंतर्गत 11 नवम्बर को नगरपालिका बिसाऊ द्वारा वंदे भारत @150 के तहत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किएं गएं। जिसके अंतर्गत पुलिस थाना के पास स्थित शहीद रामस्वरूप सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित कघ गई व पुष्प अर्पित किए गए तथा रंगोली बनाकर सजावट की गई। तथा स्वच्छता की शपथ एवं स्वच्छता कार्यक्रम आयोजित किया गया। वंदे मातरम एवं राष्ट्रगान का सामूहिक गायन किया गया। इस अवसर पर अधिशासी अधिकारी सुरेश कुमार वर्मा तथा कनिष्ठ सहायक प्रदीप कुमार सहित नगरपालिका कर्मचारी व अन्य आमजन उपस्थित रहे।

Related Articles