[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

तारानगर राजमार्ग पर अतिक्रमण, हादसों का खतरा:स्थानीय नागरिकों ने उपखण्ड अधिकारी को सौंपा ज्ञापन, कार्रवाई की मांग की


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़तारानगरराजस्थानराज्य

तारानगर राजमार्ग पर अतिक्रमण, हादसों का खतरा:स्थानीय नागरिकों ने उपखण्ड अधिकारी को सौंपा ज्ञापन, कार्रवाई की मांग की

तारानगर राजमार्ग पर अतिक्रमण, हादसों का खतरा:स्थानीय नागरिकों ने उपखण्ड अधिकारी को सौंपा ज्ञापन, कार्रवाई की मांग की

तारानगर : तारानगर कस्बे से गुजरने वाले राज्य राजमार्ग संख्या 6 पर भूमि पर अतिक्रमण के कारण लगातार सड़क हादसों का खतरा बना हुआ है। स्थानीय नागरिकों ने इस संबंध में उपखंड अधिकारी तारानगर को ज्ञापन सौंपकर तत्काल कार्रवाई की मांग की है। यह अतिक्रमण चोखी ढाणी होटल के सामने स्थित एक तीव्र मोड़ के पास किया गया है। यह मोड़ पहले से ही दुर्घटना संभावित क्षेत्र के रूप में चिह्नित है। स्थानीय लोगों का कहना है कि यहां उगी झाड़ियां और पत्थर (किंकरे) दृश्यता को बाधित करते हैं, जिससे आए दिन दुर्घटनाएं होती हैं।

राज्य राजमार्ग संख्या 6 दिल्ली, बीकानेर और जैसलमेर को जोड़ने वाला एक प्रमुख मार्ग है। इस पर सैन्य गतिविधियां, सालासर, रामदेवरा और देशनोक जाने वाले श्रद्धालुओं की पैदल यात्राएं और भारी वाहनों की आवाजाही लगातार बनी रहती है। सर्दियों के मौसम में कोहरा और तीव्र मोड़ मिलकर हादसों की संभावना को और बढ़ा देते हैं।

ज्ञापन में परियोजना निदेशक आर.एस.आर.डी.सी. चूरू को निर्देश देने की मांग की गई है। इसमें राजस्व विभाग की टीम से मौके पर पैमाइश करवाकर सटीक निशानदेही करने और अवैध अतिक्रमण हटाने का आग्रह किया गया है। साथ ही, उच्च न्यायालयों के जनहित संबंधी निर्णयों और राज्य सरकार के अतिक्रमण विरोधी अभियान के तहत राजमार्ग की भूमि को मुक्त कराकर आमजन के लिए सुरक्षित यातायात सुनिश्चित करने की मांग की गई है।

Related Articles