झुंझुनूं : साप्ताहिक समीक्षा बैठक का आयोजन
साप्ताहिक समीक्षा बैठक का आयोजन

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नीलेश मुदगल
झुंझुनूं : सोमवार को जिला कलक्टर लक्ष्मण सिंह कुड़ी की अध्यक्षता में साप्ताहिक समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में जिला कलक्टर लक्ष्मण सिंह कुड़ी ने पीएचईडी के अधिकारियों को नहर बंदी के दौरान पेयजल की व्यवस्था को सुचारू रखने एवं समय रहते पर्याप्त स्टोरेज सुनिश्चित करने, विद्युत विभाग के अधिकारियों को घरेलू एवं कृषि कनेक्शन नियमित रूप से देने के तथा चिकित्सा अधिकारियों को वंचित परिवारों को चिरंजीवी योजना में पंजीकरण करवाने के निर्देश दिए। बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर जगदीश प्रसाद गौड़ ने अधिकारियों को संपर्क पोर्टल पर पेंडिंग शिकायतों का समय बंद निस्तारण करने के निर्देश दिए।