[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

झुंझुनूं : महात्मा ज्योतिबा फुले जयंती पर सार्वजनिक अवकाश घोषित


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंराजस्थानराज्य

झुंझुनूं : महात्मा ज्योतिबा फुले जयंती पर सार्वजनिक अवकाश घोषित

महात्मा ज्योतिबा फुले जयंती पर सार्वजनिक अवकाश घोषित

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नीलेश मुदगल

झुंझुनूं : महात्मा ज्योतिबा फुले जयंती पर 11 अप्रेल को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा अवकाश के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई है। अभी तक फुले जयंती पर ऎच्छिक अवकाश दिया जा रहा था। मुख्यमंत्री ने आमजन की भावना और जनप्रतिनिधियों की मांग को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया है। उल्लेखनीय है कि महात्मा फुले ने देश से छुआछूत खत्म करने और समाज को सशक्त बनाने की दिशा में अहम भूमिका निभायी थी। उन्होंने समाज को कुरीतियों से मुक्त कराने, बालिकाओं और दलितों को शिक्षा से जोड़ने का कार्य किया। उन्होंने किसानों और मजदूरों के हकों के लिए भी संगठित प्रयास किए। राज्य सरकार द्वारा 28 जनवरी को भगवान देवनारायण जयंती के ऎच्छिक अवकाश को भी सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया था। इससे अब राज्य में सार्वजनिक अवकाशों की संख्या 30 एवं ऎच्छिक अवकाशों की संख्या 20 हो गई है।

Related Articles