[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

शुद्ध आहार मिलावट पर वार अभियान के तहत की कार्रवाई


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खाटूश्यामजीटॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसीकर

शुद्ध आहार मिलावट पर वार अभियान के तहत की कार्रवाई

1096 किलोग्राम बुरा चीनी,मिश्री,मखाना सीज एवं 585 किलो चीनीकी नष्ट

खाटूश्यामजी : सीकर जिले के खाटूश्यामजी कस्बे के प्रसिद्ध धार्मिक नगरी में राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे शुद्ध आहार मिलावट पर वार अभियान के तहत वैवाहिक सीजन पर स्पेशल अभियान के तहत डॉक्टर टी शुभ मंगला आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि नियंत्रण राजस्थान व सीएम एच ओ डॉक्टर अशोक महरिया के निर्देशानुसार बाबा श्याम की धार्मिक नगरी में कार्रवाई करते हुए 1096 किलोग्राम बुरा चीनी, मिश्री, मखाना को सीज किया गया और 585 किलोग्राम चीनी को नष्ट किया गया‌।

खाद्य सुरक्षा अधिकारी फूल सिंह बाजिया, महमूद अली, नंदराम मीणा, सुरेश कुमार शर्मा ने कार्रवाई करते हुए श्रीराम ट्रेडिंग कंपनी से 499 किलोग्राम बुरा चीनी का नमूना लेकर सीज किया गया और 440 किलोग्राम रिफाइंड चीनी को नष्ट किया गया, आराध्या ट्रेडिंग कंपनी के यहां से 374 किलोग्राम मिश्री 223 किलोग्राम मखाना नमूने लेकर चीज किया गया, अंतिमा स्वीट्स से 145किलोग्राम चीनी नष्ट करवाई गई और तेल और चूरमा मिठाई के नमूने ले गए।सभी खाद्य कारोबारी कार्यकर्ताओं को शुद्ध एवं स्वच्छ खाद्य पदार्थ निर्माण करने के लिए पाबंद किया गया शुद्ध आहार मिलावट पर वार अभियान लगातार जारी रहेगा। गौरतलब है कि विभागीय टीम ने अशुद्ध चीनी मिश्री व मखाना को सीज कर जेसीबी से गड्ढा खुदवा कर नष्ट किया गया।

Related Articles