मां ने जन्म के 2 घंटे बाद बेटे को मारा:चिल्लाने की आवाज नहीं आए इसलिए बच्चे का मुंह दबाया, फिर गला घोंट दिया
मां ने जन्म के 2 घंटे बाद बेटे को मारा:चिल्लाने की आवाज नहीं आए इसलिए बच्चे का मुंह दबाया, फिर गला घोंट दिया
जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान
चूरू : चूरू के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल में नवजात की मौत के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। मां गुड्डी देवी (40) ने ही जन्म के 2 घंटे बाद नवजात का गला घोंटकर हत्या कर दी थी। किसी को बच्चे के चिल्लाने की आवाज नहीं आए, इसलिए पहले उसका मुंह दबाया और फिर गला घोंट दिया।
नवजात की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद इसका खुलासा हुआ। महिला की बड़ी बहन ने कोतवाली थाने में हत्या का मामला दर्ज करवाया है। बेटे की हत्या के बाद भी मां के चेहरे पर कोई मलाल नहीं था। फिलहाल आरोपी डीबी अस्पताल में भर्ती है। डिस्चार्ज होने के बाद उसे गिरफ्तार किया जाएगा।

पति 10 साल से चारपाई पर, परिवार की स्थिति खराब
थानाधिकारी सुखराम चोटिया ने बताया- अजीतसर निवासी मैना देवी ने रिपोर्ट दी कि गुड्डी देवी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया है। उसने रिपोर्ट में बताया- छोटी बहन गुड्डी की शादी उसके देवर ताराचंद के साथ 24 साल पहले हुई थी। गुड्डी का पति ताराचंद को 10 साल पहले पैरालिसिस हो गया था, तब से वह चारपाई पर पड़ा है। परिवार की आर्थिक हालत खराब होने की वजह से गुड्डी मानसिक रूप से परेशान रहती थी। 6 नवंबर की रात करीब 11 बजे गुड्डी को प्रसव पीड़ा हुई थी। इस पर हम उसे अस्पताल लेकर पहुंचे थे।
उसी रात गुड्डी के नॉर्मल डिलीवरी से बेटा हुआ था। गुड्डी के 3 साल पहले भी बेटा हुआ था, जिसके बाद से उसका पति मानसिक रूप से भी बीमार रहने लगा। मैना ने बताया- प्रसव के बाद गुड्डी रोने लगी और कहा- उसके पहले से 4 बच्चे हैं। पति भी बीमार है, अब कौन कमाएगा। इस बीच उनको वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया। रात को सभी सो गए थे।
मां ने ही गला दबाकर की थी हत्या
मैना ने बताया- सुबह उठकर मैं गुड्डी के पास गई, तब बच्चा कोई हरकत नहीं कर रहा था। नवजात के गले पर दबाने के निशान थे। इस पर नवजात को डॉक्टर के पास लेकर गए। डॉक्टर ने जांच के बाद बच्चे को मृत घोषित कर दिया। मैंने आकर गुड्डी को यह बात बताई तो वह रोने लगी और कहा- मुझसे गलती हो गई।
मैना ने रिपोर्ट में बताया कि 7 नवंबर 2025 की रात करीब 2 से 4 बजे के बीच गुड्डी ने गला दबाकर बच्चे की हत्या कर दी थी। पुलिस ने गुड्डी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है और जांच में जुटी है।

पुलिस ने किया घटनास्थल का निरीक्षण
सीआई सुखराम चोटिया ने बताया- पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में गला घोंटकर हत्या करने की पुष्टि होने के बाद टीम के साथ अस्पताल पहुंचे और वारदात स्थल का निरीक्षण किया। आरोपी महिला का अभी इलाज चल रहा है, डिस्चार्ज होने पर उसे गिरफ्तार किया जाएगा।
परिवार ने बच्चे को लेने में की थी आनाकानी
हॉस्पिटल प्रशासन के अनुसार, लेबर रूम में गुड्डी देवी के नॉर्मल डिलीवरी से बेटा पैदा हुआ था। बेटा होने की सूचना तुरंत परिजनों को दे दी गई, लेकिन काफी देर बाद भी परिजनों में से बच्चे को लेने कई नहीं आया। इससे भी मामला कुछ संदिग्ध लग रहा था। लेबर रूम स्टाफ के अनुसार महिला को प्रसव पीड़ा होने पर जब परिजन अस्पताल लेकर आए थे, तब उनके पास 9 महीने के प्रेग्नेंसी समय में कराई गई एक भी जांच की पर्ची नहीं थी। जब उनसे जांच के बारे में पूछा गया तो परिजन कुछ भी नहीं बोल पाए।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19






Total views : 1920653


