[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

नरहड़ पावर हाउस में धरने पर बैठे ग्रामीण:अधीक्षण अभियंता बोले- हटाए गए स्मार्ट मीटर फिर लगेंगे, हटाने की कोई योजना नहीं


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़नरहड़पिलानीराजस्थानराज्य

नरहड़ पावर हाउस में धरने पर बैठे ग्रामीण:अधीक्षण अभियंता बोले- हटाए गए स्मार्ट मीटर फिर लगेंगे, हटाने की कोई योजना नहीं

नरहड़ पावर हाउस में धरने पर बैठे ग्रामीण:अधीक्षण अभियंता बोले- हटाए गए स्मार्ट मीटर फिर लगेंगे, हटाने की कोई योजना नहीं

नरहड़ : पिलानी ब्लॉक की नरहड़ ग्राम पंचायत में स्मार्ट मीटर के विरोध में ग्रामीणों का आंदोलन फिर से शुरू हो गया है। अधीक्षण अभियंता महेश कुमार टिबड़ा के बयान के बाद ग्रामीण नरहड़ पावर हाउस के सामने अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गए हैं। इससे पहले गुरुवार को ग्रामीणों के विरोध को देखते हुए बिजली विभाग के कर्मचारियों ने कुछ स्मार्ट मीटर हटा दिए थे। इस कार्रवाई के बाद अजमेर बिजली वितरण निगम लिमिटेड के अधीक्षण अभियंता महेश कुमार टिबड़ा ने बताया कि नरहड़ में हटाए गए मीटरों को वापस लगाया जाएगा।

अधीक्षण अभियंता टिबड़ा ने स्पष्ट किया कि कर्मचारियों ने यह कार्रवाई प्रदर्शनकारियों के दबाव में की गई थी। उन्होंने यह भी कहा कि इसमें शामिल लोगों के खिलाफ नियमानुसार कानूनी कार्रवाई की जाएगी। टिबड़ा ने जोर देकर कहा कि स्मार्ट मीटर उपभोक्ताओं के लिए भविष्य में आवश्यक होंगे और विभाग की इन्हें हटाने की कोई योजना नहीं है।

नरहड़ पावर हाउस के सामने दिया धरना

अधीक्षण अभियंता टिबड़ा के इस बयान के बाद ग्रामीण फिर से लामबंद हो गए। नरहड़ पावर हाउस के सामने धरने पर बैठ गए। इस धरने का नेतृत्व पंचायत समिति सदस्य अनिल रणवा कर रहे हैं।

निर्णय वापस लेने की मांग

रणवा ने स्मार्ट मीटर को उपभोक्ताओं की जेब पर डाका बताया। उन्होंने तर्क दिया कि सभी उपभोक्ताओं का बिजली उपभोग अलग-अलग होता है और थोड़ा सा भी लोड ज्यादा होने पर विभाग के अधिकारी अपने कार्यालय से ही वीसीआर जारी कर देंगे। बीडीसी अनिल रणवा ने घोषणा की कि स्मार्ट मीटर के विरोध में अनिश्चितकालीन धरना शुरू किया जा रहा है। उन्होंने सरकार से उपभोक्ता हित में स्मार्ट मीटर हटाने का निर्णय वापस लेने की मांग की।

धरने में दुलीचंद, सुरेश धायल, कृष्ण कुमार, सुभाष कसवां, जयसिंह, मेघराज, ओमप्रकाश, महेश, बलबीर, राजकुमार, निहाल सिंह, भोलाराम, सत्यवीर, विनोद, बागेश्वर सिंह, जयलाल, बनवारी लाल, शेरसिंह, धर्मपाल, भरत सिंह सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी शामिल हुए।

Related Articles