[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

पूनिया कॉलोनी ने अंडरब्रिज की मांग को लेकर प्रदर्शन किया:फाटक बंद होने से पहले बनाने की मांग, SDM ने दिया आश्वासन


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

पूनिया कॉलोनी ने अंडरब्रिज की मांग को लेकर प्रदर्शन किया:फाटक बंद होने से पहले बनाने की मांग, SDM ने दिया आश्वासन

पूनिया कॉलोनी ने अंडरब्रिज की मांग को लेकर प्रदर्शन किया:फाटक बंद होने से पहले बनाने की मांग, SDM ने दिया आश्वासन

चूरू : चूरू शहर में बिसाऊ रोड स्थित रेलवे फाटक के पास निर्माणाधीन आरओबी पर पूनिया कॉलोनी के निवासियों ने शनिवार शाम विरोध प्रदर्शन किया। कॉलोनीवासियों ने फाटक बंद होने से पहले अंडरब्रिज बनाने की मांग की। पूनिया कॉलोनी के लोगों का कहना है कि रेलवे फाटक बंद होने के बाद आवाजाही में भारी परेशानी होगी, इसलिए एक अंडरब्रिज का निर्माण आवश्यक है। उन्होंने निर्माणाधीन आरओबी के पास ही अंडरब्रिज बनाने की मांग रखी।

कॉलोनी निवासी विजय पूनिया ने बताया कि निर्माणाधीन ब्रिज के पास न तो पर्याप्त रोशनी है और न ही बिजली का काम पूरा हुआ है, जिससे लोगों को वहां से गुजरने में दिक्कत होती है। उन्होंने भारत उद्योग और गांधी कॉलोनी के पास एक नीचे लटके ट्रांसफॉर्मर का भी जिक्र किया, जिससे हादसे का डर बना रहता है।

पूनिया ने बताया कि दीपावली से पहले भी बिजली विभाग को इस संबंध में लिखित शिकायत दी गई थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। प्रदर्शन की सूचना मिलने पर उपखंड अधिकारी (SDM) और जूनियर इंजीनियर (JEN) मौके पर पहुंचे। उन्होंने कॉलोनीवासियों को जल्द से जल्द समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया। इस मौके पर सरपंच फूलजी, हरचंद, राकेश, नानूराम राठी और सुरेश महला सहित कई स्थानीय लोग मौजूद थे।

Related Articles