[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

नरहड़ में बिजली विभाग ने हटाए स्मार्ट मीटर:किसान सभा के प्रदर्शन के बाद पुराने मीटर लगाए


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़नरहड़पिलानीराजस्थानराज्य

नरहड़ में बिजली विभाग ने हटाए स्मार्ट मीटर:किसान सभा के प्रदर्शन के बाद पुराने मीटर लगाए

नरहड़ में बिजली विभाग ने हटाए स्मार्ट मीटर:किसान सभा के प्रदर्शन के बाद पुराने मीटर लगाए

नरहड़ : नरहड़ ग्राम पंचायत मुख्यालय पर स्मार्ट मीटर को लेकर चल रहे प्रदर्शन के बाद प्रशासन ने सभी 15 स्मार्ट मीटर को पुराने मीटर में बदल दिया है। विभाग की इस कार्रवाई के बाद ग्रामीणों ने धरना स्थगित कर दिया।

पावर हाउस के सामने किया प्रदर्शन

गुरुवार को आस-पास के गांवों से बड़ी संख्या में किसान सभा के कार्यकर्ता नरहड़ पहुंचे और पावर हाउस के सामने धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। नारेबाजी के बीच कनिष्ठ अभियंता को धरना स्थल पर बुलाया गया। वार्ता के लिए पहुंचे कनिष्ठ अभियंता ने उच्चाधिकारियों को मामले से अवगत कराया। इसके बाद उच्चाधिकारियों के निर्देश पर पुलिस की मौजूदगी में विभाग के कर्मचारियों ने गांव में लगाए गए स्मार्ट मीटर शांतिपूर्वक उतार लिए। नरहड़ के ग्रामवासी पिछले कई दिनों से स्मार्ट मीटर का विरोध कर रहे थे। इस विरोध के लिए एक संघर्ष समिति का भी गठन किया गया था।

ये रहे मौजूद

इस दौरान किसान सभा के रणधीर सिंह ओला, बजरंग लाल बराला, अनिल रणवा, प्रभु राम सैनी, कपिल तेतरवाल, सतीश योगी, अमन बांझड़ोली, नितेश डांगी, अंकित कुमार, जितेंद्र कुमार, अनिश गोदारा, राकेश कुल्हरी, आदित्य कुमार, भावेश रणवा, अंकित धायल, विक्की रणवा, फौजी प्रभु डांगी, दरिया सिंह धायल, सत्यवीर बुडानिया, दुलीचंद नरहड़िया, उमराव सिंह भाटी, बहादुर सिंह शेखावत, नागेंद्र स्वामी, प्रकाश खरड़िया, राम स्वरूप धायल, तुलसाराम जांगिड़, जगदीश कुमावत, राजेंद्र फौजी, राजेंद्र सिंह गोदारा, तनसुख रणवा सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।

Related Articles