[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

अरावली की पहाड़ियों पर रात के अंधेरे में अवैध ब्लास्टिंग:सूचना मिलने पर ईश्कपुरा घाटी में वन विभाग ने दबिश दी, ट्रैक्टर, कंप्रेसर मशीन जब्त, माफिया फरार


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसिंघाना

अरावली की पहाड़ियों पर रात के अंधेरे में अवैध ब्लास्टिंग:सूचना मिलने पर ईश्कपुरा घाटी में वन विभाग ने दबिश दी, ट्रैक्टर, कंप्रेसर मशीन जब्त, माफिया फरार

अरावली की पहाड़ियों पर रात के अंधेरे में अवैध ब्लास्टिंग:सूचना मिलने पर ईश्कपुरा घाटी में वन विभाग ने दबिश दी, ट्रैक्टर, कंप्रेसर मशीन जब्त, माफिया फरार

सिंघाना : सिंघाना थाना क्षेत्र के ईश्कपुरा घाटी में वन विभाग ने अवैध खनन पर कार्रवाई की है। टीम ने मौके से एक ट्रैक्टर और कंप्रेसर मशीन जब्त की है। ये मशीनें अरावली की पहाड़ियों में गैरकानूनी तरीके से हॉल बनाकर ब्लास्टिंग के काम में इस्तेमाल हो रही थी।

वन विभाग ने रात में दबिश दी

खेतड़ी रेंजर पवन सिंह शेखावत ने बताया- उन्हें सूचना मिली थी कि रात के समय घाटी में कुछ माफिया अवैध तरीके से पत्थर तोड़ने और ब्लास्टिंग का काम कर रहे हैं। सूचना मिलते ही एक विशेष टीम ने रात के अंधेरे में दबिश दी। जैसे ही टीम मौके पर पहुंची, अवैध खनन में शामिल लोग अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए। हालांकि, वन विभाग की टीम ने ब्लास्टिंग के लिए उपयोग में लिए जा रहे ट्रैक्टर और कंप्रेसर मशीन को जब्त कर लिया।

कंप्रेसर मशीन से पहाड़ियों में छेद

मौके पर जांच पड़ताल में सामने आया कि कंप्रेसर मशीन से पहाड़ियों में गहरे छेद कर अवैध ब्लास्टिंग की जा रही थी। इससे न केवल पर्यावरण को नुकसान पहुंच रहा था बल्कि अरावली की पहाड़ियों से अवैध रूप से पत्थर निकाले जा रहे थे। जब्त किए गए ट्रैक्टर और मशीन को सिंघाना वन चौकी में खड़ा कराया गया है। विभाग ने इस मामले में खनन माफियाओं के खिलाफ जांच प्रक्रिया शुरू कर दी है।

‘खनन माफिया को जल्द पकड़ेंगे’

रेंजर पवन सिंह शेखावत ने कहा- विभाग की टीमें लगातार ऐसे अवैध खनन के खिलाफ अभियान चला रही हैं और अरावली की पहाड़ियों को किसी भी कीमत पर नुकसान नहीं होने दिया जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि अवैध खनन में शामिल लोगों की पहचान की जा रही है और जल्द ही उन्हें पकड़ा जाएगा। कार्रवाई करने वाली टीम में वनपाल विजेंद्र सिंह, सहायक वनपाल सत्यवान, मनोज मीणा, चालक महिपाल, वन रक्षक ईश्वर सिंह, महेंद्र लांबा, सुमन कुमारी, अजय कुमार और राजकुमार शामिल थे।

Related Articles