जाखल में मुख्यमंत्री स्वीकृत सड़क से अतिक्रमण हटा:1.61 करोड़ की लागत से 5 किमी लंबी सड़क का निर्माण शुरू
जाखल में मुख्यमंत्री स्वीकृत सड़क से अतिक्रमण हटा:1.61 करोड़ की लागत से 5 किमी लंबी सड़क का निर्माण शुरू
जाखल : जाखल गांव में मुख्यमंत्री बजट घोषणा 2025-26 के तहत स्वीकृत सड़क निर्माण कार्य में बाधा बन रहे अतिक्रमण को हटा दिया गया है। प्रशासन ने जेसीबी मशीन की मदद से यह कार्रवाई की, जिसके बाद 5 किलोमीटर लंबी सड़क का निर्माण कार्य शुरू हो गया है।
यह सड़क बुगाला बाईपास से आरामी की ढाणी तक बनाई जाएगी। ठेकेदार प्रवीण के अनुसार, इस परियोजना पर 1 करोड़ 61 लाख रुपये की स्वीकृति हुई है। यह मार्ग मुख्यमंत्री द्वारा स्वीकृत कार्यों की सूची में शामिल था।
सड़क निर्माण के दौरान, पूनिया की ढाणी तन सौंथली स्थित खसरा नंबर 2 की खातेदारी भूमि में तारबंदी कर अवैध रूप से रास्ता रोक लिया गया था। इस संयुक्त खातेदारी भूमि के मालिकों में फूलचंद, महावीर प्रसाद, विधाधर सिंह, श्रीचंद और सुभाष पुत्र पालाराम शामिल हैं।
सार्वजनिक निर्माण विभाग की रिपोर्ट के आधार पर, राजस्व विभाग ने सीमाज्ञान की प्रक्रिया पूरी की। पटवार मंडल बुगाला ने पुष्टि की कि यह भूमि खातेदारी में होते हुए भी रास्ता सार्वजनिक उपयोग के लिए आरक्षित है। अवैध कब्जा साबित होने पर, पुलिस बल की मौजूदगी में जेसीबी मशीन से अतिक्रमण और तारबंदी हटाई गई।
इस कार्रवाई के दौरान ठेकेदार, पीडब्ल्यूडी इंजीनियर, राजस्वकर्मी और पुलिस जाप्ता मौके पर मौजूद रहे। अतिक्रमण हटते ही सड़क निर्माण कार्य को गति मिल गई है। यह सड़क जाखल गांव की बुगाला बाईपास रोड को आरामी की ढाणी से जोड़ेगी, जिससे क्षेत्र के ग्रामीण यातायात को बड़ी राहत मिलेगी।
ग्रामीणों ने प्रशासन की इस कार्रवाई का स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि वर्षों से लंबित यह मार्ग अब हकीकत बन रहा है, जिससे क्षेत्र में आवागमन और विकास दोनों को बढ़ावा मिलेगा।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19






Total views : 2013437


