[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

नवलगढ़ में चला अतिक्रमण हटाओ अभियान, पुलिस-नगरपालिका की संयुक्त कार्रवाई


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़नवलगढ़राजस्थानराज्य

नवलगढ़ में चला अतिक्रमण हटाओ अभियान, पुलिस-नगरपालिका की संयुक्त कार्रवाई

नवलगढ़ में चला अतिक्रमण हटाओ अभियान, पुलिस-नगरपालिका की संयुक्त कार्रवाई

जनमानस शेखावाटी संवाददाता :  रविन्द्र पारीक

नवलगढ़ : जयपुर में हाल ही में हुए हादसे के बाद प्रशासन सतर्क हो गया है। इसी के तहत बुधवार को नवलगढ़ में पुलिस और नगरपालिका की संयुक्त टीम ने अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। अभियान का नेतृत्व थाना अधिकारी राधेश्याम सांखला ने किया।

अभियान की शुरुआत झुंझुनूं जिला सीमा से की गई, जिसमें पुलिस थाना स्टाफ, नगरपालिका कर्मचारी और प्रशासनिक अधिकारी शामिल रहे। टीम ने झुंझुनूं रोड और घुमचक्कर क्षेत्र में सड़क किनारे किए गए अतिक्रमण हटाए।

कार्रवाई के दौरान दुकानों के बाहर लगे बोर्ड, बैनर, टीनशेड, ठेले, गुमटियां और नालों के ऊपर बने अस्थायी ढांचे हटाए गए। जेसीबी की मदद से लोहे के रैक, कपड़ों के स्टैंड, सब्जी के ठेले और निर्माण सामग्री को भी सड़क से हटाया गया।

थाना अधिकारी सांखला ने दुकानदारों को चेतावनी दी कि दुकान की सीमा से बाहर सामान रखना या सार्वजनिक मार्ग पर कब्जा करना दंडनीय है। उन्होंने कहा कि भविष्य में अतिक्रमण मिलने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

प्रशासन ने बताया कि यह कार्रवाई एक दिन की नहीं है। गुरुवार को भी अन्य इलाकों में अभियान जारी रहेगा। इसका उद्देश्य सड़क हादसों की रोकथाम और सार्वजनिक मार्गों को अतिक्रमण मुक्त बनाना है।

अधिकारियों ने नागरिकों से अपील की कि वे स्वेच्छा से अतिक्रमण हटाकर प्रशासन का सहयोग करें। थाना अधिकारी ने कहा कि “अतिक्रमण शहर की बड़ी समस्या बन चुका है, अब इसे समाप्त करना जरूरी है।”

Related Articles