मरोडिया की ढाणी देवता में जल जीवन मिशन के तहत पाइप लाइन बिछाने से सड़क क्षतिग्रस्त
आठ माह बाद भी मरम्मत नहीं, ग्रामीणों ने किया विरोध प्रदर्शन
जनमानस शेखावाटी सवंददाता : विजेन्द्र शर्मा
खेतड़ी : खेतड़ी उपखंड क्षेत्र के देवता ग्राम पंचायत के मरोडिया की ढाणी में ग्रामीण इन दिनों जल जीवन मिशन के अधूरे कार्य और प्रशासनिक उदासीनता के कारण भारी परेशानी झेल रहे हैं। जल जीवन मिशन के तहत पाइपलाइन बिछाने के लिए सड़क को खोद दिया गया, लेकिन करीब आठ माह बीत जाने के बाद भी ठेकेदार ने सड़क की मरम्मत नहीं करवाई। इस कारण राहगीरों को रोजाना बड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
बुधवार को मोहल्ले के ग्रामीणों ने एकजुट होकर विरोध प्रदर्शन किया और सड़क को तुरंत दुरुस्त करने की मांग उठाई। ओकारमल, बद्री प्रसाद, बीरबल राम और विनोद कुमार ने बताया कि पाइपलाइन कार्य पूरा होने के बाद ठेकेदार ने सड़क को पुनः बनाने का वादा किया था, लेकिन महीनों गुजरने के बावजूद कोई काम नहीं हुआ। सड़क पर जगह-जगह गहरे गड्ढे हो गए हैं और बारिश में हालात और भी खराब हो जाते हैं।ग्रामीणों ने बताया कि रात के समय गड्ढे दिखाई नहीं देते, जिससे बुजुर्ग और बच्चों के कई बार गिरकर घायल होने की घटनाएं सामने आ चुकी हैं।
ओकारमल मरोड़ीया ने कहा कि अंधेरे में गिरने से उनके पैर में चोट तक लग गई। टूटी सड़क के कारण दोपहिया वाहन चालक आए दिन हादसों का शिकार हो रहे हैं और कई बार वाहन गड्ढों में फंस जाते हैं। गली में रहने वाले परिवारों को धूल व गंदगी की दोहरी मार झेलनी पड़ रही है।ग्रामीणों ने कहा कि वे कई बार ग्राम पंचायत को इस समस्या से अवगत करा चुके हैं, लेकिन न तो पंचायत ठेकेदार पर कोई दबाव बना रही है और न ही ठेकेदार जिम्मेदारी निभा रहा है। इस लापरवाही से ग्रामीणों में भारी रोष व्याप्त है।ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि यदि जल्द सड़क की मरम्मत नहीं की गई तो वे बड़ा आंदोलन करेंगे।
विरोध पदर्शन में ओकारमल, बद्री प्रसाद, बीरबल राम, विनोद कुमार, राजेश कुमार, सुरेश कुमार, सुशील, नवीन, विक्रम, अर्पित, मानसिंह, संदीप, सुनील, प्रदीप मरोडिया, नरेश, शीशराम, प्यारेलाल सहित अनेक ग्रामीण मौजूद रहे।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19







Total views : 1921779


