[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

24 वर्षीय युवक कुएं में गिरा, बचाव कार्य जारी:पुलिस-प्रशासन मौके पर, सीकर से सिविल डिफेंस टीम रवाना


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़दांतारामगढ़राजस्थानराज्यसीकर

24 वर्षीय युवक कुएं में गिरा, बचाव कार्य जारी:पुलिस-प्रशासन मौके पर, सीकर से सिविल डिफेंस टीम रवाना

24 वर्षीय युवक कुएं में गिरा, बचाव कार्य जारी:पुलिस-प्रशासन मौके पर, सीकर से सिविल डिफेंस टीम रवाना

दांतारामगढ़ : सीकर के दांतारामगढ़ थाना क्षेत्र के उमाड़ा गांव के पास एक खेत के कुएं में 24 वर्षीय युवक गिर गया। यह घटना दोपहर करीब 3 बजे हुई। युवक की पहचान कानाराम खीचड़ पुत्र नाथूराम खीचड़ के रूप में हुई है। सूचना मिलते ही दांतारामगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की सहायता से युवक को बाहर निकालने का प्रयास शुरू किया। कुछ देर बाद तहसीलदार महिपाल सिंह राजावत भी राजस्व टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे।

दो घंटे तक चले बचाव प्रयासों के बावजूद जब युवक को बाहर नहीं निकाला जा सका, तो सीकर से सिविल डिफेंस टीम को बुलाया गया। टीम घटनास्थल के लिए रवाना हो चुकी है। जानकारी के अनुसार, कानाराम के पिता नाथूराम और मां पास के खेत में काम कर रहे थे। तभी उन्हें कुएं में कुछ गिरने की तेज आवाज सुनाई दी। उन्होंने देखा कि उनका बेटा कानाराम कुएं में गिर गया है। इसके बाद आसपास के लोग इकट्ठा हुए और पुलिस-प्रशासन को सूचना दी गई। बताया जा रहा है कि कुआं लगभग 150 से 200 फीट गहरा है और इसमें करीब 40 फीट पानी है। ग्रामीण और पुलिस लगातार युवक को बाहर निकालने का प्रयास कर रहे हैं।

Related Articles