बाइक स्लिप होने से महिला के सिर में गंभीर चोट:गिरने से बेटा भी घायल, अचानक आवारा पशु आने से हुआ हादसा
बाइक स्लिप होने से महिला के सिर में गंभीर चोट:गिरने से बेटा भी घायल, अचानक आवारा पशु आने से हुआ हादसा
जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान
चूरू : चूरू सदर थाना क्षेत्र के रामसरा के पास एनएच-52 पर मंगलवार को अचानक आए एक बेसहारा पशु को बचाने के प्रयास में बाइक स्लिप हो गई, जिससे बाइक पर सवार विवाहिता संजू देवी (40) गंभीर रूप से घायल हो गईं। जानकारी के अनुसार, संजू देवी अपने बेटे के साथ गांव रुकनसर से परीक्षा दिलवाकर अपने गांव टमकोर लौट रही थीं। रास्ते में रामसरा मोड़ के पास अचानक एक बेसहारा पशु सड़क पर आ गया। बेटे ने बाइक का संतुलन बचाने की कोशिश की, लेकिन वाहन स्लिप होकर गिर गया।
हादसे में पीछे बैठी संजू देवी सड़क पर जोर से गिरीं, जिससे उनके सिर में गंभीर चोट आई। मौके पर मौजूद राहगीरों ने तुरंत उन्हें निजी वाहन से डीबी अस्पताल, चूरू पहुंचाया। अस्पताल में मौजूद डॉक्टरों और नर्सिंग स्टाफ ने उनका प्राथमिक उपचार किया, लेकिन सिर में गंभीर चोट होने के कारण उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। घटना के बाद पुलिस को भी सूचना दी गई। परिजनों ने बताया कि सड़क पर बेसहारा पशुओं की बढ़ती संख्या लोगों की जान के लिए खतरा बनती जा रही है। ग्रामीणों ने प्रशासन से इस समस्या के स्थायी समाधान की मांग की है।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19







Total views : 1921132


