कृषि आदान विक्रेताओं के लिए डिप्लोमा कोर्स का शुभारंभ
आत्मा कार्यालय झुंझुनूं में सप्तम बैच का उद्घाटन
झुंझुनूं : आत्मा कार्यालय के प्रशिक्षण हॉल में सोमवार को कृषि आदान विक्रेताओं के लिए डिप्लोमा कोर्स के सप्तम बैच का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता उप निदेशक कृषि एवं परियोजना निदेशक (आत्मा) शीशराम जाखड़ ने की। उन्होंने बताया कि इस प्रशिक्षण में कुल 40 प्रशिक्षणार्थी भाग ले रहे हैं जिन्हें 48 सप्ताह का प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसमें प्रतिभागियों को बीज, उर्वरक, कीटनाशक सहित कृषि आदान से जुड़ी तकनीकी, कानूनी और योजनागत जानकारी प्रदान की जाएगी। यह डिप्लोमा उन विक्रेताओं के लिए उपयोगी रहेगा जिनके पास सरकार द्वारा निर्धारित योग्यता नहीं है।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अतिरिक्त निदेशक कृषि सीकर शिवजीराम कटारिया ने कोर्स की आवश्यकता और महत्व पर प्रकाश डालते हुए प्रतिभागियों को कृषि क्षेत्र में नवीन तकनीकों को अपनाने की प्रेरणा दी। डॉ. सहदेव सिंह ने पाठ्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की, जबकि केवीके आबूसर के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. दयानंद ने नियमितता व अनुशासन से प्रशिक्षण लेने की सलाह दी।
कार्यक्रम में डॉ. सुमन मांजू, रामनिवास ढाका, प्रवीण कुमार, मनमोहन, प्रमोद कुमार, शदाब, अनिता कुमारी, विजय ढाका, तपेश कुमार व रीतेश कुमार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन उप परियोजना निदेशक आत्मा प्रमोद कुमार ने किया। अंत में शीशराम जाखड़ ने सभी अतिथियों व प्रशिक्षणार्थियों का आभार व्यक्त किया।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19








Total views : 1904085

