[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

गोठड़ा में स्वच्छता का संकल्प : पंचायत ने शुरू की सफाई पहल


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खेतड़ीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

गोठड़ा में स्वच्छता का संकल्प : पंचायत ने शुरू की सफाई पहल

गोठड़ा में स्वच्छता का संकल्प : पंचायत ने शुरू की सफाई पहल

खेतड़ीनगर : गोठड़ा ग्राम पंचायत ने रविवार को गांव में विशेष स्वच्छता अभियान चलाया। सरपंच सरती देवी और समाजसेवी हरिराम गुर्जर की देखरेख में मुख्य सड़कों, गलियों और सार्वजनिक स्थलों की सफाई कर कचरा हटाया गया।

स्टेट हाईवे-13 के किनारों और थाने के सामने फैले कचरे को जेसीबी मशीन से हटाया गया, जिसमें ठेकेदार गजानंद का विशेष सहयोग रहा। सरपंच सरती देवी ने कहा कि “स्वच्छ गांव ही स्वस्थ समाज की पहचान है,” और ग्रामीणों से अपील की कि सभी लोग घर का कचरा निर्धारित वाहन में ही डालें।

देवउठनी एकादशी पर होने वाले विवाह समारोहों की तैयारियों को देखते हुए पंचायत ने अग्रिम रूप से यह अभियान चलाकर ग्रामीणों को स्वच्छ वातावरण का उपहार दिया।

इस मौके पर समाज सेवी हरीराम गुर्जर, उपसरपंच बिज्जू पासवान, गजानंद सैनी, विजय नरुका, दिनेश नरुका, रमेश शर्मा, नरेश जोड़ा, मोहित जंगिड़ सहित अनेक वार्डवासी मौजूद थे।

Related Articles