11 महीने से फरार स्मैक सप्लायर गिरफ्तार:पुलिस ने जयपुर में दबिश देकर पकड़ा, सीकर में माल सप्लाई करता था आरोपी
11 महीने से फरार स्मैक सप्लायर गिरफ्तार:पुलिस ने जयपुर में दबिश देकर पकड़ा, सीकर में माल सप्लाई करता था आरोपी
सीकर : सीकर की गोकुलपुरा पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए स्मैक सप्लायर को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान मोहसिन (36) के रूप में हुई है। गोकुलपुरा पुलिस ने मोहसिन (36) को शास्त्री नगर (जयपुर) में दबिश देकर पकड़ा है। आरोपी पिछले करीब 11 महीने से फरार चल रहा था। जैसे ही वह अपने घर के इलाके में आया, पुलिस ने उसे दबोच लिया।
थानाधिकारी प्रीति बेनीवाल ने बताया- सीकर की कोतवाली थाना पुलिस ने 29 नवंबर 2024 को जनाना हॉस्पिटल के पास से सुभाष चौक एरिया के रहने वाले नटवरलाल से 7 ग्राम स्मैक जब्त करते हुए उसे गिरफ्तार किया था। गिरफ्तारी के बाद पुलिस पूछताछ में उसने बताया कि वह तो सीकर में स्मैक बेचने का काम करता है। जबकि वह खुद माल जयपुर के मोहसिन से मंगवाता है।
बड़े माफिया से माल लेकर सप्लाई करता था आरोपी प्रीति बेनीवाल ने बताया- यह क्लू मिलने के बाद पुलिस मोहसिन के पीछे लगी रही। अब करीब 11 महीने बाद पुलिस ने मोहसिन को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के मुताबिक मोहसिन मीडिएटर का काम करता है। वह अलग-अलग एरिया में स्मैक बेचने वाले लोगों तक बड़े माफिया से माल लेकर सप्लाई करता है। आरोपी की गिरफ्तारी में कॉन्स्टेबल जयसिंह की विशेष भूमिका रही।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19






Total views : 1930483

