[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

चिड़ावा में होगी दहेज मुक्त शादी की पहल:अम्बेडकर शिक्षा समिति का कहना, बिना बैंड-बाजा, बारातियों के हो शादी


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चिड़ावाझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

चिड़ावा में होगी दहेज मुक्त शादी की पहल:अम्बेडकर शिक्षा समिति का कहना, बिना बैंड-बाजा, बारातियों के हो शादी

चिड़ावा में होगी दहेज मुक्त शादी की पहल:अम्बेडकर शिक्षा समिति का कहना, बिना बैंड-बाजा, बारातियों के हो शादी

चिड़ावा : चिड़ावा शहर की अम्बेडकर शिक्षा समिति ने समाज में दहेज मुक्त विवाह को बढ़ावा देने की नई पहल शुरू की है। इस पहल के तहत, समिति ने बाल विवाह और खर्चीली शादियों पर रोक लगाने का लक्ष्य रखा है। इसकी शुरुआत 2 नवंबर, रविवार को देव उठनी ग्यारस के अवसर पर एक दहेज मुक्त शादी के साथ होगी।

समिति संरक्षक रोहिताश मेहरानिया के नेतृत्व में, सचिव सीताराम पंवार, महेंद्र दोचनिया और रघुवीर मास्टर ने लड़का और लड़की दोनों पक्षों के साथ बैठकें कीं। इन बैठकों में दहेज मुक्त विवाह के महत्व और समाज में नई चेतना लाने की आवश्यकता पर जोर दिया गया। समिति का उद्देश्य अजा/जजा समाज के युवाओं को दहेज मुक्त शादियों के लिए जागरूक करना है।

यह दहेज मुक्त शादी चिड़ावा कस्बे के वार्ड नंबर 31 निवासी उम्मेद दोचनिया की बेटी नीतू और भडूंदा कला निवासी स्वर्गीय जुगलाल के बेटे अमित कुमार के बीच होगी। इसमें न घोड़ी होगी, न बैंड बजेगा, न सैकड़ों बाराती होंगे और न ही कोई शाही भोज आयोजित किया जाएगा। विवाह समारोह में केवल बाबा साहेब अम्बेडकर के आदर्शों और विचारों का पालन किया जाएगा, जिसमें दूल्हा-दुल्हन सात जन्मों तक साथ निभाने का संकल्प लेंगे।

इस मौके पर समिति के महासचिव शिवप्रसाद खुडोत ने बताया कि समिति दूल्हा-दुल्हन और उनके माता-पिता को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित करेगी। कार्यक्रम में करण सिंह देवता, ओमप्रकाश, आशीष, मानसिंह, कश्क, सुमित्रा देवी, भतेरी देवी, कृतिका और अंतु सहित कई सदस्य उपस्थित थे।

Related Articles