सिधमुख पुलिस ने एक आरोपी को किया गिरफ्तार:सोशल मीडिया पर फर्जी आईडी बनाकर लड़कियों से चैट करता था
सिधमुख पुलिस ने एक आरोपी को किया गिरफ्तार:सोशल मीडिया पर फर्जी आईडी बनाकर लड़कियों से चैट करता था
सिधमुख : सिधमुख पुलिस ने सोशल मीडिया पर फर्जी आईडी बनाकर लड़कियों से चैट करने के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान विजय कुमार पुत्र धर्मपाल जाट, निवासी धरतलाला (थाना मण्ड्रेला, जिला झुंझुनू) के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि यह कार्रवाई ‘ऑपरेशन साइबर क्लीन’ अभियान के तहत थाना अधिकारी धर्मेंद्र सिंह सरदार के निर्देशन में की गई। थाना प्रभारी राकेश कुमार कानी ने साइबर टीम के साथ मिलकर आरोपी को पकड़ा।
जांच में सामने आया कि आरोपी ने अलग-अलग नामों से 10 फर्जी इंस्टाग्राम आईडी और 2 फेसबुक आईडी बनाई थीं। वह इन आईडी का उपयोग लड़कियों से चैट करने के लिए करता था। पुलिस द्वारा आरोपी के मोबाइल की जांच करने पर सभी फर्जी आईडी बरामद हुईं। पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि वह अपने भाई की सिम का इस्तेमाल करता था। पुलिस टीम ने हिमाचल प्रदेश पहुंचकर उसे गिरफ्तार किया, जहां उसने अपना अपराध कबूल किया। इस मामले में धारा 170 बीपीएसएस के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच जारी है। इस कार्रवाई में थाना अधिकारी धर्मेंद्र सिंह सरदार, राकेश कुमार कानी और रोहतास कुमार कानी की अहम भूमिका रही।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19





Total views : 1921264

