[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

उत्तर पश्चिम रेलवे जीएम ने किया निरीक्षण:सुजानगढ़ स्टेशन के विकास कार्यों को सराहा, नई ट्रेनों की मांग उठी


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसुजानगढ़

उत्तर पश्चिम रेलवे जीएम ने किया निरीक्षण:सुजानगढ़ स्टेशन के विकास कार्यों को सराहा, नई ट्रेनों की मांग उठी

उत्तर पश्चिम रेलवे जीएम ने किया निरीक्षण:सुजानगढ़ स्टेशन के विकास कार्यों को सराहा, नई ट्रेनों की मांग उठी

सुजानगढ़ : उत्तर पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक अमिताभ ने बुधवार को डीआरएम अनुराग त्रिपाठी के साथ सुजानगढ़ रेलवे स्टेशन का दौरा किया। उन्होंने अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत चल रहे विकास कार्यों का निरीक्षण किया। महाप्रबंधक ने नई बिल्डिंग, वेटिंग हॉल, पार्किंग, प्लेटफॉर्म शेड, एफओबी और साफ-सफाई का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।

प्रतिनिधियों ने सुजानगढ़ में वाशिंग लाइन स्थापित करने और मुंबई के लिए नियमित ट्रेन चलाने की मांग की। उन्होंने जम्मूतवी-बांद्रा, हिसार-बांद्रा के फेरे बढ़ाने, तथा जोधपुर-गोरखपुर, हनुमानगढ़-बांद्रा, बीकानेर-जयपुर, हिसार-बेंगलुरु, हिसार/हनुमानगढ़-चेन्नई, हनुमानगढ़-जोधपुर (वाया सुजानगढ़, लाडनूं, डीडवाना) जैसी नई ट्रेनें शुरू करने का भी आग्रह किया।

इसके अतिरिक्त, लुधियाना-चूरू ट्रेन का डेगाना तक, सालासर एक्सप्रेस (दिल्ली-जोधपुर) का साबरमती तक और सरदारशहर-रतनगढ़ का जोधपुर तक विस्तार करने की मांग की गई। प्रस्तावित खाटूश्यामजी-सालासर-सुजानगढ़ नई रेल लाइन के शीघ्र निर्माण की भी मांग उठाई गई। लोगों ने हिसार-जोधपुर ट्रेन के समय में बदलाव और रेलवे अंडरपास बनाने की भी अपील की।

महाप्रबंधक के आगमन पर स्थानीय लोगों और विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने उनका स्वागत किया। इस दौरान नगर परिषद सभापति नीलोफर गौरी, पूर्व डीआरयूसीसी मेंबर विजय चौहान, लायंस क्लब चेयरमैन कमल तापड़िया, इदरीश गौरी, प्रदीप पारीक, नरेंद्र प्रजापत, प्रशांत पारीक, आनंद सेन, डॉ. प्रवीण लीलड, संयुक्त व्यापार मंडल अध्यक्ष गिरधारीलाल बुगालिया, किराना मर्चेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष पवन माहेश्वरी, रेल्वे एक्टिविस्ट नागेश कुमार कौशिक, सुनील सोनी, अनिल प्रजापत, प्रियांशु लड़ा, अरविंद जालान, श्याम स्वर्णकार सहित विभिन्न सामाजिक संगठनों से जुड़े कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।

इस दौरान पीसीई जितेंद्र पाहवा, पीसीसीएम सीमा शर्मा, पीसीओएम मदनराम देवरा, पीसीपीओ प्रदीप सिंह, पीसीएमडी कृष्ण कुमार, सीनियर डीसीएम विकास खेड़ा, सीनियर सेक्शन डीईएन मनोहरसिंह गोदारा, सुजानगढ़ स्टेशन अधीक्षक प्रहलाद मीणा और आरपीएफ थानाधिकारी ओमप्रकाश गोदारा सहित कई अन्य रेल अधिकारी उपस्थित थे।

Related Articles