मशीनरी को बेहतरीन ढंग से प्रबंधित कर समयबद्ध तरीके से एसआईआर गतिविधियां संपादित करें : सुराणा
मशीनरी को बेहतरीन ढंग से प्रबंधित कर समयबद्ध तरीके से एसआईआर गतिविधियां संपादित करें : सुराणा
जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान
चूरू : जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) अभिषेक सुराणा ने बुधवार को आपणी योजना कार्यालय स्थित एनआईसी वीसी सभागार में निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारियों की बैठक ली। इस दौरान उन्होंने एसआईआर गतिविधियों को समयबद्ध और प्रभावी ढंग से संपादित करने के निर्देश दिए।
सुराणा ने कहा कि सभी ईआरओ अपने क्षेत्र के बीएलओ के कार्य की नियमित मॉनीटरिंग करें और निर्वाचन मशीनरी को सुदृढ़ तरीके से प्रबंधित रखें। भारत निर्वाचन आयोग और मुख्य निर्वाचन अधिकारी से मिले निर्देशों की अक्षरशः पालना सुनिश्चित की जाए।
उन्होंने कहा कि बीएलओ घर-घर जाकर मतदाताओं का सत्यापन करें, साथ ही नियमित समीक्षा बैठकें आयोजित की जाएं। प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक और सोशल मीडिया पर निगरानी रखी जाए तथा भ्रामक जानकारी आने पर फैक्ट चेक कर तुरंत कार्रवाई करें।
कलक्टर ने राजनीतिक दलों से संवाद, बीएलओ-बीएलए प्रशिक्षण, परिगणना प्रपत्रों की छपाई, वितरण व संग्रहण, तथा मतदाताओं से प्रपत्र भरवाने जैसी एसआईआर से जुड़ी गतिविधियों पर विस्तार से चर्चा की।
बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी (एडीएम) अर्पिता सोनी, एसीईओ दुर्गा ढाका, सुजानगढ़ एसडीएम ओमप्रकाश वर्मा, रतनगढ़ एसडीएम मिथिलेश, सरदारशहर एसडीएम रामकुमार वर्मा, तारानगर एसडीएम राजेंद्र कुमार, राजगढ़ एसडीएम मनोज कुमार, चूरू एसडीएम सुनील कुमार, एसीपी नरेश टुहानिया सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19








Total views : 1885902


