[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

नेछवा में दयानाथ आश्रम का 10 नवंबर को होगा शुभांरभ:आठ दिवसीय धार्मिक और दिव्य कार्यक्रम किए जाएंगे आयोजित


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसीकर

नेछवा में दयानाथ आश्रम का 10 नवंबर को होगा शुभांरभ:आठ दिवसीय धार्मिक और दिव्य कार्यक्रम किए जाएंगे आयोजित

नेछवा में दयानाथ आश्रम का 10 नवंबर को होगा शुभांरभ:आठ दिवसीय धार्मिक और दिव्य कार्यक्रम किए जाएंगे आयोजित

नेछवा : नेछवा में नवनिर्मित श्री 1008 दयानाथ महाराज आश्रम का भव्य शुभारंभ 10 नवम्बर 2025 से होने जा रहा है। यह आश्रम एक निजी कॉलेज के पास स्थित है। इस अवसर पर आठ दिवसीय धार्मिक और दिव्य कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। बोदलासी धाम के संत पंचम नाथ महाराज ने काछवा गांव के मुख्य चौक में आमजन को इस कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने का निमंत्रण दिया।

इस दौरान काछवा प्रशासन के रामअवतार शर्मा, मेघराज नथमल भाटीवाड़ा, राजकुमार पटेल, राजू सोनी, बजरंग लाल बांगड़वा, सीताराम, बलराम और मुरारी लाल शर्मा सहित कई गणमान्य ग्रामीण मौजूद रहे।

Related Articles