[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

डूंडलोद में 200 साल पुरानी गोयनका छतरी का जीर्णोद्धार:चूना-मिट्टी से होगा संरक्षण, ऐतिहासिक धरोहर के मूल स्वरूप में बनाए रखना उद्देश्य


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़डूंडलोदराजस्थानराज्य

डूंडलोद में 200 साल पुरानी गोयनका छतरी का जीर्णोद्धार:चूना-मिट्टी से होगा संरक्षण, ऐतिहासिक धरोहर के मूल स्वरूप में बनाए रखना उद्देश्य

डूंडलोद में 200 साल पुरानी गोयनका छतरी का जीर्णोद्धार:चूना-मिट्टी से होगा संरक्षण, ऐतिहासिक धरोहर के मूल स्वरूप में बनाए रखना उद्देश्य

डूंडलोद : डूंडलोद कस्बे में स्थित लगभग 200 साल पुरानी गोयनका छतरी और नवलगढ़िया कुएं के जीर्णोद्धार का कार्य शुरू हो गया है। यह कार्य रामचंद्र गोयनका चेरिटेबल ट्रस्ट डूंडलोद, कोलकाता की ओर से करवाया जा रहा है। ट्रस्ट के प्रधुम्न शर्मा ने बताया कि जीर्णोद्धार का पूरा काम पुराने समय की तकनीक के अनुसार चूना-मिट्टी से किया जाएगा, न कि सीमेंट-बजरी से। इसका मुख्य उद्देश्य ऐतिहासिक धरोहर के मूल स्वरूप को बनाए रखना है।

पहले गोयनका छतरियों का जीर्णोद्धार किया गया था और अब कुएं के साथ-साथ छतरियों का भी काम चल रहा है। कार्य पूरा होने के बाद छतरियों पर हेरिटेज लुक में पेंटिंग भी करवाई जाएगी। यह ऐतिहासिक स्थल विदेशी पर्यटकों के बीच भी काफी लोकप्रिय है। रघुवेंद्र सिंह डूंडलोद ने बताया कि राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा और उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने भी ऐतिहासिक धरोहरों के संरक्षण पर जोर दिया है।

Related Articles