[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

खेत के रास्ते को लेकर खूनी संघर्ष:धारदार हथियारों के हमले में एक ही परिवार के पांच लोग घायल


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

खेत के रास्ते को लेकर खूनी संघर्ष:धारदार हथियारों के हमले में एक ही परिवार के पांच लोग घायल

खेत के रास्ते को लेकर खूनी संघर्ष:धारदार हथियारों के हमले में एक ही परिवार के पांच लोग घायल

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान 

चूरू : चूरू के भालेरी थाना क्षेत्र के बुचावास गांव में खेत के रास्ते को लेकर हुए विवाद ने खूनी संघर्ष का रूप ले लिया। इस घटना में एक ही परिवार के पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों पर हमलावरों ने कुल्हाड़ी, तलवार और लाठियों से हमला किया। सूचना मिलने पर भालेरी पुलिस भी मौके पर पहुंची। हमले में मोटाराम (70), मोहरसिंह (60), शरबती (40), किशन (21), गोवर्धन (45) घायल हो गए। सभी घायलों को परिजनों ने निजी वाहन से डीबी अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड पहुंचाया, जहां उनका इलाज जारी है।

घायल पक्ष के परिजनों ने बताया कि घटना उस समय हुई जब उनका पक्ष खेत के रास्ते से गुजर रहा था। तभी आरोपी पक्ष हथियारों से लैस होकर मौके पर पहुंचा और हमला कर दिया। उन्होंने यह भी कहा कि इस मामले की पहले भी भालेरी थाना में शिकायत की गई थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। घायलों ने कुनबे के ही श्योनारायण, रोहिताश, लच्छुराम, मनीराम, राजूराम, विनोद कुमार, किशनलाल, शंकरलाल, विकास कुमार और बाला के खिलाफ आरोप लगाए हैं। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

Related Articles