रींगस के एसएसबी जवान का बिहार में निधन:चुनाव ड्यूटी के दौरान छत से गिरे, सैन्य सम्मान के साथ पैतृक गांव में होगा अंतिम संस्कार
रींगस के एसएसबी जवान का बिहार में निधन:चुनाव ड्यूटी के दौरान छत से गिरे, सैन्य सम्मान के साथ पैतृक गांव में होगा अंतिम संस्कार
जनमानस शेखावाटी सवंददाता : नैना शेखावत
रींगस : रींगस के परसरामपुरा गांव निवासी सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के जवान मुकेश कुमार गुर्जर का बिहार के मुजफ्फरपुर में चुनाव ड्यूटी के दौरान छत से गिरने से निधन हो गया। उनकी पार्थिव देह शनिवार देर रात पुलिस थाने पहुंचेगी। 26 अक्टूबर को पुलिस थाने से उनके निवास स्थान तक तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी और सैन्य सम्मान के साथ अंत्येष्टि की जाएगी।
परिजनों ने बताया-मुकेश कुमार गुर्जर(38) पुत्र नानूराम गुर्जर एसएसबी की 71वीं बटालियन में बिहार के पूर्वी चंपारण जिले के मोतिहारी में तैनात थे। वे कुछ दिनों पहले ही मुजफ्फरपुर में चुनाव ड्यूटी पर गए थे। 24 अक्टूबर की शाम करीब 6 बजे वे छत से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मुकेश कुमार 29 जून 2013 को एसएसबी में भर्ती हुए थे। उन्होंने 12 साल, 3 माह और 25 दिन तक देश की सेवा की। आगामी 10 नवंबर को उनका 39वां जन्मदिन था, लेकिन जन्मदिन से 16 दिन पहले ही उनका निधन हो गया।
मुकेश के परिवार में उनकी पत्नी, एक बेटी पायल और एक बेटा दीपक हैं। वे चार भाई-बहनों में दूसरे नंबर पर थे। उनके पिता नानूराम गुर्जर राजस्व विभाग से तहसील रीडर के पद से सेवानिवृत्त हुए हैं। उनके बड़े भाई राजेश गुर्जर अरब देशों में कार्यरत हैं, जबकि छोटे भाई मनोज खेती-बाड़ी का काम करते हैं। उनकी बहन पिंकी शादीशुदा हैं। सेना के अधिकारियों ने जवान के निधन की सूचना उनके पिता नानूराम गुर्जर को दी, जिसके बाद परिवार और आसपास के क्षेत्र में शोक छा गया। पुलिस थाना प्रभारी सुरेश कुमार ने बताया कि पार्थिव देह शनिवार रात करीब दस बजे तक पहुंचने की उम्मीद है।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19






Total views : 2000518


