[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

रतनगढ़ में विवाहिता के अपहरण का प्रयास, पिता से लूट:7-8 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज, अटा-सटा विवाह से जुड़ा विवाद


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़रतनगढ़राजस्थानराज्य

रतनगढ़ में विवाहिता के अपहरण का प्रयास, पिता से लूट:7-8 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज, अटा-सटा विवाह से जुड़ा विवाद

रतनगढ़ में विवाहिता के अपहरण का प्रयास, पिता से लूट:7-8 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज, अटा-सटा विवाह से जुड़ा विवाद

रतनगढ़ : रतनगढ़ में एक विवाहिता के अपहरण के प्रयास और उसके अगले दिन उसके पिता से लूट का मामला सामने आया है। यह घटना अटा-सटा विवाह से जुड़े विवाद के कारण रंजिश में बदल गई। पुलिस ने कांगड़ निवासी रामूराम चारण की रिपोर्ट पर खुंडिया के चार लोगों सहित सात-आठ व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस को दी गई रिपोर्ट के अनुसार 18 अक्टूबर को रामूराम के शहर स्थित घर में गृह प्रवेश का कार्यक्रम था। इसमें गांव की देबूदान की पुत्री चिकु कंवर भी मौजूद थीं। चिकु कंवर का विवाह अटा-सटा प्रथा के तहत खुंडिया निवासी कलूदान से हुआ था, लेकिन वह अपने ससुराल में न रहकर बच्चों के साथ गांव सुरजनसर में रहती हैं।

इस कार्यक्रम के दौरान खुंडिया निवासी कलूदान, भंवरदान, शुभकरणदान और सात-आठ अन्य लोग दो गाड़ियों में सवार होकर चिकु कंवर को जबरन ले जाने के इरादे से पहुंचे। उन्होंने चिकु कंवर का अपहरण करने का प्रयास किया।

हालांकि, रामूराम और उनके परिजनों के बीचबचाव के कारण अपहरणकर्ता चिकु कंवर को छोड़कर मौके से फरार हो गए। रामूराम ने आरोप लगाया है कि 18 अक्टूबर की घटना की रंजिश रखते हुए, अगले दिन 19 अक्टूबर की अलसुबह उनके पिता नारायणदान चारण जब मंदिर से घर लौट रहे थे, तभी चार-पांच लोगों ने उन्हें घेर लिया।

रिपोर्ट में कलूदान और सुखदान का नाम लेते हुए बताया गया है कि इन लोगों ने नारायणदान को पकड़ लिया।आरोपियों ने नारायणदान के गले में तौलिये का फंदा डालकर गला दबाया और उनके साथ मारपीट की। इसके बाद उन्हें देबुदान के घर ले जाया गया, जहां उनके हाथ-पैर बांध दिए गए। हमलावरों ने नारायणदान की पहनी हुई सोने की अंगूठी, एक मूर्ति और मंदिर की चाबी भी छीन ली।

आरोप है कि इस वारदात को अंजाम देने में देबुदान और चिकु कंवर ने भी सहयोग किया था।पुलिस ने रामूराम की विस्तृत रिपोर्ट के आधार पर संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस अब इस दोहरी वारदात के आरोपियों की तलाश में जुट गई है और मामले की गहनता से जांच कर रही है।

Related Articles