[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

मलसीसर पुलिस ने 3 वारंटी किए गिरफ्तार:दो चोरी व एक अन्य प्रकरण में था वांछित, न्यायालय के गिरफ्तारी वारंट पर हुई कार्रवाई


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़मलसीसरराजस्थानराज्य

मलसीसर पुलिस ने 3 वारंटी किए गिरफ्तार:दो चोरी व एक अन्य प्रकरण में था वांछित, न्यायालय के गिरफ्तारी वारंट पर हुई कार्रवाई

मलसीसर पुलिस ने 3 वारंटी किए गिरफ्तार:दो चोरी व एक अन्य प्रकरण में था वांछित, न्यायालय के गिरफ्तारी वारंट पर हुई कार्रवाई

मलसीसर : मलसीसर थाना पुलिस ने तीन गिरफ्तारी वारंटियों को गिरफ्तार किया है। ये आरोपी दो चोरी के मामलों और एक अन्य प्रकरण में वांछित थे। थानाधिकारी विष्णु दत्त ने बताया कि गिरफ्तार किए गए वारंटियों में चूरू जिले के सांखू फोर्ट, पुलिस थाना हमीरवास निवासी तौफिक और रुस्तम शामिल हैं। तीसरा वारंटी चूरू जिले के रीडख़ला, पुलिस थाना भालेरी निवासी राजकुमार है। इन सभी के खिलाफ अतिरिक्त सिविल न्यायाधीश एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट, झुंझुनू द्वारा गिरफ्तारी वारंट जारी किए गए थे। मलसीसर थाना पुलिस की एक गठित टीम ने कार्रवाई करते हुए इन्हें पकड़ा।

Related Articles