[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

प्रीति गुप्ता बनीं RAS अधिकारी, खेतड़ी में छाई खुशी की लहर


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खेतड़ीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

प्रीति गुप्ता बनीं RAS अधिकारी, खेतड़ी में छाई खुशी की लहर

झुंझुनूंवाला परिवार की बेटी ने हासिल की 610वीं रैंक, क्षेत्रवासियों ने दी बधाई

खेतड़ी : खेतड़ी कस्बे की बेटी प्रीति गुप्ता, पुत्री गोपाल प्रसाद गुप्ता (झुंझुनूंवाला), हाल निवासी सिंघाना, ने हाल ही में घोषित हुई राजस्थान प्रशासनिक सेवा (RAS) परीक्षा में 610वीं रैंक हासिल कर न केवल अपने परिवार बल्कि पूरे खेतड़ी उपखंड का नाम रोशन किया है। प्रीति की सफलता की खबर से कस्बे में खुशी की लहर दौड़ गई और परिजनों व क्षेत्रवासियों ने मिठाई बांटकर खुशी जताई।

“परिवार और गुरुजनों का आशीर्वाद सफलता की कुंजी” – प्रीति गुप्ता

प्रीति ने अपनी सफलता का श्रेय दादीजी, माता-पिता, गुरुजनों और पूरे झुंझुनवाला परिवार को दिया। उन्होंने कहा – “लगन, अनुशासन और परिवार का सहयोग ही मेरी सफलता का आधार रहा। मैं चाहती हूं कि मेरे क्षेत्र की हर बेटी आत्मनिर्भर बने।”

गौरव की घड़ी में उमड़ी बधाइयों की बौछार

प्रीति गुप्ता के RAS में चयन की खबर से खेतड़ी कस्बे में हर्ष का माहौल बन गया। वीर वीरांगना संपादक राधेश्याम भारती, पंचायत समिति प्रधान एडवोकेट मनीष गुर्जर, पूर्व चेयरमैन उमराव सिंह कुमावत, ब्लॉक सांख्यिकी अधिकारी गोपाल अग्रवाल (नालपुरिया), अग्रवाल समाज अध्यक्ष प्रदीप गुप्ता, पूर्व अध्यक्ष सुरेंद्र चौधरी, महामंत्री सुधीर गुप्ता, ठेकेदार अनिल नालपुरिया, पत्रकार दिनेश सोनगरा, व्यवसायी अंकित माधोपुरिया, समाजसेवी राजेश झोझू सहित अनेक गणमान्य लोगों ने उन्हें शुभकामनाएं दीं।

वर्तमान में कार्यरत हैं महिला अधिकारिता विभाग में

गौरतलब है कि प्रीति गुप्ता फिलहाल राजस्थान सरकार के महिला अधिकारिता विभाग में ब्लॉक सुपरवाइजर के पद पर कार्यरत हैं।
क्षेत्रवासियों ने आशा जताई कि RAS अधिकारी बनने के बाद वे समाजसेवा और महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में नई मिसाल पेश करेंगी।

Related Articles