[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

चूरू में ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता शुरू:कबड्डी पुरुष वर्ग में बरड़ादास, महिला वर्ग में कड़वासर विजेता


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

चूरू में ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता शुरू:कबड्डी पुरुष वर्ग में बरड़ादास, महिला वर्ग में कड़वासर विजेता

चूरू में ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता शुरू:कबड्डी पुरुष वर्ग में बरड़ादास, महिला वर्ग में कड़वासर विजेता

चूरू : खेल मंत्रालय और स्वामी विवेकानंद युवा संस्थान बरड़ादास के देखरेख में ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आगाज चूरू के कड़वासर गांव में हुआ। प्रतियोगिता का उद्घाटन विधायक हरलाल सहारण ने किया। विधायक सहारण ने इस अवसर पर कहा कि प्रतियोगिताओं में भाग लेने से युवाओं का स्वास्थ्य बेहतर रहता है। उन्होंने युवाओं को शिक्षा के साथ-साथ खेलों में भी सक्रिय रूप से भाग लेने के लिए प्रेरित किया, ताकि वे अपना भविष्य उज्ज्वल बना सकें। विधायक ने जोर दिया कि वर्तमान समय में युवा शिक्षा और खेल दोनों क्षेत्रों में अपना भविष्य संवार रहे हैं।

उद्घाटन समारोह में पंचायत समिति प्रधान दीपचंद राहड़, प्रधानाचार्य ओमप्रकाश फगेड़िया, पदमसिंह राठौड़, हरिराम सैनी, संजय मुहाल, हेतराम मुहाल, भुगानाराम मुहाल, विजय कुमार धीनवाल, सरपंच सुरेंद्र प्रजापत, अनिल प्रजापत और ओमप्रकाश प्रजापत सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। अतिथियों का माला पहनाकर स्वागत किया गया।

प्रतियोगिता का उद्घाटन पुरुष वर्ग कबड्डी मैच बूंटिया और बरड़ादास के बीच खेला गया, जिसमें बरड़ादास की टीम विजेता रही। महिला वर्ग में लक्ष्मीबाई क्लब और अंबे कबड्डी कड़वासर के बीच हुए मुकाबले में कड़वासर ने जीत हासिल की। कार्यक्रम में नीतीश मुहाल, गौरीशंकर शर्मा, प्रमोद मुहाल, हितेश, राजेश शर्मा, प्रमोद प्रजापत और लोकेश प्रजापत भी मौजूद रहे। मंच संचालन बेगराज कस्वां ने किया।

Related Articles