पुरस्कृत शिक्षक फोरम ने मनाया दीपावली स्नेह मिलन:चिड़ावा में जिला फोरम के आगामी कार्यों पर हुई चर्चा
चिड़ावा : चिड़ावा में बुधवार रात पुरस्कृत शिक्षक फोरम राजस्थान की झुंझुनूं जिला शाखा ने दीपावली स्नेह मिलन समारोह का आयोजन किया। ये समारोह नवीन बिल्डमार्ट चिड़ावा में अंतर्राष्ट्रीय मूर्तिकार मातुराम की अध्यक्षता और पर्यावरणविद डॉ. आर. एन. यादव के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ।
जिलाध्यक्ष जयसिंह धनखड़ ने सभी उपस्थित सदस्यों का परिचय सहित स्वागत किया और जिला फोरम की आगामी कार्य योजना से अवगत कराया। जिला सचिव रामप्रताप सैनी ने फोरम द्वारा संचालित गतिविधियों और राज्य फोरम द्वारा पुरस्कृत शिक्षकों के हित में की जा रही गतिविधियों की जानकारी दी। इस अवसर पर सीबीईओ खेतड़ी अनकम्पा अरड़ावतिया, आनंद कुमार झाझड़िया, वेदप्रकाश आदित्य, अमरजीत सिंह, बलवीर सिंह नेहरा और सुदेश कुमार यादव ने भी फोरम की गतिविधियों के संबंध में अपने सुझाव प्रस्तुत किए।
मुख्य अतिथि डॉ. आर. एन. यादव ने पुरस्कृत शिक्षकों के कार्यों की सराहना की। उन्होंने अपने नवाचारों को जन-जन तक पहुंचाने और पर्यावरण संरक्षण को सर्वोच्च प्राथमिकता देने का संदेश दिया। मूर्तिकार मातुराम ने अपनी मूर्तिकला के कौशल के बारे में बताया और अपने जीवन के संस्मरण साझा किए। उन्होंने कार्य के प्रति जुनून को महत्वपूर्ण बताया।
कार्यक्रम में चंदरभान बिजारणिया, रामावतार सैनी, सुभाषचंद्र डैला, राघवेंद्र कृष्ण त्रिपाठी, कैलाश चंद्र शर्मा, महेश कुमार सैनी, महताब सिंह, तनसुखराम, रामानंद आजाद और दिनेश कुमार सहित कई अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। इस अवसर पर आर्य समाज परिषद जिला महेंद्रगढ़ द्वारा स्वामी दयानंद सरस्वती की प्रतिमा भेंट कर सम्मान किया गया। उपस्थित सभी अतिथियों और सदस्यों ने शानदार कार्यक्रम के आयोजन के लिए जिला फोरम और नवीन बिल्डमार्ट का आभार व्यक्त किया। कोषाध्यक्ष आनंद कुमार झाझड़िया ने धन्यवाद ज्ञापित किया।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19






Total views : 1921664


