[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

निकिता गुर्जर का हैमर थ्रो में राज्य स्तर पर चयन:मिलो की ढाणी की बेटी का जिला स्तर पर पहला स्थान


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसीकर

निकिता गुर्जर का हैमर थ्रो में राज्य स्तर पर चयन:मिलो की ढाणी की बेटी का जिला स्तर पर पहला स्थान

निकिता गुर्जर का हैमर थ्रो में राज्य स्तर पर चयन:मिलो की ढाणी की बेटी का जिला स्तर पर पहला स्थान

नेछवा : नेछवा उपखंड की ग्राम पंचायत झाझड़ के मिलो की ढाणी की निकिता गुर्जर का हैमर थ्रो खेल में राज्य स्तर पर चयन हुआ है। निकिता ने जिला स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त किया था।

राज्य स्तर पर खेलने वाली गांव की पहली बेटी

इस उपलब्धि के लिए झाझड़ ग्राम पंचायत भवन में प्रशासक हरलाल महला के सानिध्य में निकिता का स्वागत किया गया। निकिता गुर्जर अपने गांव की पहली बेटी हैं, जिन्होंने खेल के क्षेत्र में जिले भर में पहचान बनाई है। गांववासियों ने निकिता का स्वागत कर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर भामाशाहों ने भविष्य में हर संभव मदद का आश्वासन दिया।

ये लोग रहे मौजूद

समारोह में बक्शा राम महला, आस्करण खीचड़, मान सिंह सेवदड़ा, भगवान सुंदरिया कैप्टन, महावीर गुर्जर, वीडीओ सतवीर, केशर देवी,चेयरमैन ऑफ केशर आई हॉस्पिटल नेछवा, रमेश बेरवाल सेवदड़ा, केशर देवी (एएनएम झाझड़), नगेन्द्र पाल सिंह ,कोच ,बास्केटबॉल जयपुर, केशर प्रजापत, झाबर गढ़वाल, केदार रेवाड़, बनारसी देवी और सुभीता देवी सहित कई लोग मौजूद रहे।

Related Articles