[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

झुंझुनूं में स्कूलों में बताएंगे आयोडीन युक्त नमक की खूबियां:सीएमएचओ बोले- जागरूकता अभियान चलाएंगे, कमी से होने वाले दुष्प्रभावों की देंगे जानकारी


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

झुंझुनूं में स्कूलों में बताएंगे आयोडीन युक्त नमक की खूबियां:सीएमएचओ बोले- जागरूकता अभियान चलाएंगे, कमी से होने वाले दुष्प्रभावों की देंगे जानकारी

झुंझुनूं में स्कूलों में बताएंगे आयोडीन युक्त नमक की खूबियां:सीएमएचओ बोले- जागरूकता अभियान चलाएंगे, कमी से होने वाले दुष्प्रभावों की देंगे जानकारी

झुंझुनूं : ‘आयोडीन वाला नमक अपनाएं, बुद्धि और सेहत को सशक्त बनाएं’ और ‘आयोडीन युक्त नमक– सेहत का असली साथ’ जैसे नारों के साथ, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने विश्व आयोडीन अल्पता विकार नियंत्रण दिवस एवं जागरूकता सप्ताह का शुभारंभ किया है। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य आमजन को आयोडीन के महत्व से अवगत कराना और इसकी कमी से होने वाले गंभीर विकारों की रोकथाम करना है।

विशेषज्ञों के अनुसार- आयोडीन की कमी बच्चों के मानसिक और शारीरिक विकास को गंभीर रूप से प्रभावित करती है। इसी महत्व को रेखांकित करते हुए यह जागरूकता सप्ताह आयोजित किया जा रहा है।

सप्ताह भर चलेगा सघन जागरूकता अभियान

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) डॉ. छोटेलाल गुर्जर ने बताया कि सप्ताह के दौरान जिले के सभी चिकित्सा संस्थानों में कार्यरत स्वास्थ्यकर्मी आमजन को आयोडीन के महत्व और इसके अभाव से होने वाले दुष्प्रभावों की विस्तृत जानकारी देंगे। इसके अतिरिक्त, इस दौरान विद्यालयों में भी विशेष सत्र आयोजित किए जाएंगे, जहां बच्चों को आयोडीन युक्त नमक के उपयोग के प्रति जागरूक किया जाएगा।

डॉ. गुर्जर ने बताया कि आयोडीन युक्त नमक सामान्य नमक जितना ही स्वादिष्ट होता है, लेकिन स्वास्थ्य के लिहाज़ से वह कहीं अधिक लाभप्रद है। उन्होंने ज़ोर दिया कि बच्चों की समुचित वृद्धि और तीव्र मानसिक विकास के लिए केवल आयोडीन युक्त नमक का सेवन ही लाभदायक माना गया है।

डिजिटल प्लेटफॉर्म पर भी संदेश प्रसारित

डिप्टी सीएमएचओ (स्वास्थ्य) डॉ. बी एल सर्वा ने इस अवसर पर बताया कि जिले भर में आयोडीन की कमी से होने वाले विकारों की रोकथाम और आयोडीन युक्त नमक के नियमित उपयोग को बढ़ावा देने के उद्देश्य से विभिन्न जनजागरूकता गतिविधियां आयोजित की जाएंगी।

Related Articles