उदयपुरवाटी सीएचसी पर 259 यूनिट रक्त संग्रहित:160 लोगों की निशुल्क नेत्र जांच, 90 को चश्मे वितरित
उदयपुरवाटी सीएचसी पर 259 यूनिट रक्त संग्रहित:160 लोगों की निशुल्क नेत्र जांच, 90 को चश्मे वितरित
उदयपुरवाटी : उदयपुरवाटी के राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में बुधवार को एक निशुल्क नेत्र जांच और रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में 259 यूनिट रक्त का संग्रहण किया गया। कुल 160 लोगों की नेत्र जांच की गई, जिनमें से 40 को मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए चुना गया और 90 लोगों को निशुल्क चश्मे वितरित किए गए।
यह शिविर ओम आई केयर एंड ऑप्टिकल्स द्वारा स्वर्गीय अनीता सैनी की चौथी पुण्यतिथि पर उनकी स्मृति में आयोजित किया गया था। शिविर का उद्देश्य जरूरतमंदों को स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करना था। शिविर का शुभारंभ गिरावड़ी गौशाला के संचालक पूर्णानंद महाराज और सीएचसी प्रभारी डॉ. अनिमेश गुप्ता ने किया। इस अवसर पर डॉ. रीना अग्रवाल, डॉ. विकास, डॉ. सुनील चौधरी, डॉ. गौरीशंकर मीणा और डॉ. संदीप गुप्ता सहित कई विशिष्ट अतिथि मौजूद थे। शिविर के दौरान मरीजों की नेत्र जांच के साथ-साथ निशुल्क चश्मे और दवाएं भी वितरित की गईं। रक्त संग्रहण का कार्य री लाइफ ब्लड सेंटर जयपुर की टीम ने किया।
आयोजक ओमप्रकाश सैनी और विजय कुमार ने शिविर को सफल बनाने में सहयोग करने वाले सभी लोगों को धन्यवाद दिया। इस मौके पर विप्र समाज के अध्यक्ष गौतम मारवाल, संजय दायमा, अरविंद बुगालिया, नितेश शर्मा, भारतपाल शेखावत, विजय सिंह नांगल, महेंद्र सैनी, महेश सैनी, मोहनलाल सैनी, छीतरमल सैनी, पवन सैनी सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19








Total views : 1971738


