[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

जोहड़ में पड़ी कड़बी में लगी आग:सूरजगढ़ की फायर ब्रिगेड खराब, चिड़ावा और पिलानी से बुलानी पड़ी


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसूरजगढ़

जोहड़ में पड़ी कड़बी में लगी आग:सूरजगढ़ की फायर ब्रिगेड खराब, चिड़ावा और पिलानी से बुलानी पड़ी

जोहड़ में पड़ी कड़बी में लगी आग:सूरजगढ़ की फायर ब्रिगेड खराब, चिड़ावा और पिलानी से बुलानी पड़ी

सूरजगढ़ : सूरजगढ़ के काकोडा पंचायत के झाझडियो की ढाणी में बुधवार अचानक जोहड़ में पड़ी कड़बी में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया ग्रामीणों ने तुरंत घटना की सूचना सूरजगढ़ नगरपालिका की फायर ब्रिगेड को दी, लेकिन कई दिनों से स खराब होने के कारण चिड़ावा- पिलानी से फायर ब्रिगेड को मौके पर बुलाया गया।

सूरजगढ़ की फायर ब्रिगेड खराब

सूचना मिलते ही चिड़ावा से फायर कर्मी अरविंद, विकास लंबोरिया, हरेंद्र तथा पिलानी से फायर ड्राइवर राजेश और मेहरचंद मौके पर पहुंचे और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। ग्रामीणों की मदद से करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग बुझाई जा सकी।

शार्ट सर्किट से आग की संभावना

झाझडियो की ढाणी के जोहड़ में किसानों ने फसल कटाई के बाद कड़बी इकट्ठी कर रखी गई थी। अचानक दोपहर को आग लगने से कड़बी जलकर राख हो गई। बताया जा रहा है कि जिस स्थान पर आग लगी, उसके ऊपर से 11 केवी की बिजली लाइन भी गुजर रही है, जिससे शॉर्ट सर्किट की संभावना भी जताई जा रही है।

Related Articles