[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

चूरू में जुआ खेलते चार आरोपी गिरफ्तार:पुलिस ने 50 हजार रुपए जब्त किए, ताश के पत्तों से लगा रहे थे दाव


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

चूरू में जुआ खेलते चार आरोपी गिरफ्तार:पुलिस ने 50 हजार रुपए जब्त किए, ताश के पत्तों से लगा रहे थे दाव

चूरू में जुआ खेलते चार आरोपी गिरफ्तार:पुलिस ने 50 हजार रुपए जब्त किए, ताश के पत्तों से लगा रहे थे दाव

चूरू : चूरू शहर में कोतवाली पुलिस ने बुधवार को जलदाय विभाग के पास एक घर में ताश के पत्तों पर जुआ खेलते चार लोगों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने मौके से 50 हजार 350 रुपए भी जब्त किए हैं। कोतवाली थाना के एसआई किशनाराम ने बताया कि बुधवार दोपहर मुखबिर से सूचना मिली थी कि जलदाय विभाग के पास एक घर में चार व्यक्ति जुआ खेल रहे हैं। सूचना के आधार पर तुरंत कोतवाली थाने की एक टीम गठित की गई। पुलिस दल ने मौके पर पहुंचकर दबिश दी। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए गांधी कॉलोनी निवासी दीनदयाल, वार्ड 34 निवासी हर्ष, पुराना पोस्ट ऑफिस के पास रहने वाले राजा अग्रवाल और सब्जीफरोशन मोहल्ला निवासी रफीक सब्जीफरोश को गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने चारों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया।

Related Articles