[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

गुर्जर समाज ने 13 प्रस्तावों पर लिया फैसला:अनावश्यक खर्चों पर लगाया प्रतिबंध, मृत्यु भोज और कुआं पूजन पूरी तरह से बंद


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़नीमकाथानाराजस्थानराज्यसीकर

गुर्जर समाज ने 13 प्रस्तावों पर लिया फैसला:अनावश्यक खर्चों पर लगाया प्रतिबंध, मृत्यु भोज और कुआं पूजन पूरी तरह से बंद

गुर्जर समाज ने 13 प्रस्तावों पर लिया फैसला:अनावश्यक खर्चों पर लगाया प्रतिबंध, मृत्यु भोज और कुआं पूजन पूरी तरह से बंद

पाटन : पाटन क्षेत्र के डोकन में गुर्जर समाज की तीन पंचायतों डोकन, न्योराना और दरिबा की संयुक्त बैठक मंगलवार को बाबा मीठाराम के जोहड़े में संपन्न हुई। इस बैठक में समाज सुधार के लिए 13 महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर सर्वसम्मति से मुहर लगाई गई।

बैठक में गणमान्य लोगों की उपस्थिति

बैठक की अध्यक्षता चंद्र जैलदार ने की। डोकन के सरपंच बलराम गिराटी, रोहिताश पायला और हंसराज गुर्जर सहित कई वरिष्ठ और गणमान्य लोग मौजूद रहे। एडवोकेट रामजीलाल गुर्जर ने इस निर्णय को समाज सुधार की दिशा में एक सराहनीय कदम बताया।

समाज के वरिष्ठजनों ने बताया कि इससे पहले पनियाला मोड पर हुई बैठक में 11 प्रस्ताव तय थे। इस बैठक में दो नए बिंदु जोड़े गए और कुल 13 सामाजिक सुधार प्रस्तावों पर सहमति बनी। यह भी तय किया गया कि समाज के सभी परिवार इन नियमों का दृढ़ता से पालन करेंगे।

बैठक में गुर्जर समाज के तीन पंचायतों के लोग मौजूद रहे।
बैठक में गुर्जर समाज के तीन पंचायतों के लोग मौजूद रहे।

प्रमुख निर्णय और प्रतिबंध

  • चौकी पर 101 रुपए से अधिक के लेन-देन पर पूर्ण प्रतिबंध।
  • मृत्यु भोज, कुआं पूजन और सामूहिक भोज (जिमने) पूरी तरह बंद।
  • मिलनी कार्यक्रम स्थगित, लगन-टिका में केवल 101 रुपए का लेन-देन।
  • महिलाओं द्वारा बर्तन बांटने की प्रथा समाप्त।
  • भात न्योता केवल दामाद और बेटी तक सीमित।
  • मृत्यु के उपरांत बैठकों में ठंडा, चाय, नाश्ता या भोजन नहीं कराया जाएगा।
  • विवाह समारोह में गांव से केवल घरपति एक व्यक्ति भोजन कर सकेगा।
  • छठी की रात के सभी कार्यक्रम बंद।
  • घरों पर किसी भी कार्यक्रम में डीजे, शराब या स्टॉल लगाने पर प्रतिबंध।
  • नए बिंदुओं के तहत जन्मदिन और सभी सामाजिक आयोजनों में बैंड-बाजों का उपयोग पूर्णतः बंद।

सदस्यों का मानना: खर्च और दिखावे पर अंकुश

बैठक के अंत में उपस्थित सभी सदस्यों ने कहा कि ये निर्णय समाज में अनावश्यक खर्च, दिखावा और सामाजिक असमानता को समाप्त करने की दिशा में ऐतिहासिक कदम साबित होंगे।

इस बैठक में डोकन से श्रीराम मणकस, दिनेश पोसवाल, रामस्वरूप दौराता, मूलाराम कसाना, उमराव दोई, हरिराम पोसवाल, खालीराम जिंदड़, भगीरथ तंवर, घिसाराम चेची, उमराव फागण, पप्पूराम फागण, रोहिताश पायला, हंसराज गुर्जर। न्योराना से छीतर सिराधना, रघुनाथ फागणा, गणपत मणकस, तेजाराम जिंदड़ और हेमराजपुरा से गोकल सरपंच, अशोक नागवास, राजेश नारद, बाबूलाल अध्यापक, इंद्राज मणकस मौजूद रहे।

Related Articles