झुंझुनूं से 2300 KM दूर पीछा कर पकड़ा वांटेड:पुलिस ने बेंगलुरु में हुलिया बदलकर मजदूरी कर रहे इनामी बदमाश को दबोचा
झुंझुनूं से 2300 KM दूर पीछा कर पकड़ा वांटेड:पुलिस ने बेंगलुरु में हुलिया बदलकर मजदूरी कर रहे इनामी बदमाश को दबोचा
मण्डावा : झुंझुनूं जिले की मण्डावा पुलिस ने एक महिला से रेप और ब्लैकमेलिंग के मुख्य आरोपी को बेंगलुरु में गिरफ्तार किया। यह आरोपी लंबे समय से फरार था और उस पर 5 हजार रुपए का इनाम घोषित था। पुलिस टीम ने करीब 2300 किलोमीटर तक उसका पीछा किया और उसे बेंगलुरु में हुलिया बदलकर मजदूरी करते हुए पकड़ा।
2300 KM का पीछा और गिरफ्तारी
आरोपी निखिल कुमार स्वामी (25) निवासी रणजीपुरा के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज होने के बाद मामले की जांच की गई। जांच में सभी आरोप सही पाए गए। इसके बाद एसपी बृजेश ज्योति उपाध्याय ने के मण्डावा थानाधिकारी रामनिवास के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया।
बार-बार बदल रहा था लोकेशन
इस टीम ने लगातार आरोपी का पीछा किया, लेकिन शातिर प्रवृत्ति का होने के कारण वह बार-बार अपनी लोकेशन और फोन नंबर बदल रहा था। आरोपी बेंगलुरु में हुलिया बदलकर मजदूरी कर रहा था। पुलिस को सूचना लगी। पुलिस के जवानों ने भी हुलिया बदला। पूरी तरह से कंफर्म होने के बाद आरोपी को हिरासत में लिया गया।
300 सीसीटीवी फुटेज खंगाले
पुलिस टीम ने आरोपी का सुराग लगाने के लिए करीब 300 सीसीटीवी फुटेज और टोल नाकों को खंगाला।
कई राज्यों में दी दबिश
आरोपी के संभावित ठिकानों जैसे कि सीकर, जयपुर, अहमदाबाद, सूरत, मुम्बई, गोवा और चेन्नई जैसे स्थानों पर भी दबिश दी गई। आखिरकार, पुलिस टीम ने करीब 2300 किलोमीटर का पीछा करते हुए आरोपी को बेंगलुरु में खोज निकाला। यहां वह हुलिया बदलकर मजदूरी कर रहा था।
यह था पूरा मामला
पुलिस ने बताया कि पीड़ित महिला ने मण्डावा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। रिपोर्ट में बताया गया कि निखिल कुमार स्वामी पुत्र मोहनलाल, जो कि रणजीतपुरा का निवासी है। निखिल का उनके घर आना-जाना था। एक दिन निखिल कोल्ड ड्रिंक लेकर आया और उसे पिलाकर महिला के साथ रेप किया। इस दौरान उसने महिला का आपत्तिजनक वीडियो भी बना लिया।
इसके बाद, आरोपी निखिल वीडियो को इंस्टाग्राम और टेलीग्राम जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल करने की धमकी देकर महिला को लगातार ब्लैकमेल करने लगा और उसके साथ बार-बार गलत काम करता रहा।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19







Total views : 1972807


