चूरू पुलिस ने ठगी के 49 हजार रुपए कराए रिफंड:बदमाश ने हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी का प्रतिनिधि बन महिला से की थी ठगी
चूरू पुलिस ने ठगी के 49 हजार रुपए कराए रिफंड:बदमाश ने हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी का प्रतिनिधि बन महिला से की थी ठगी
चूरू : चूरू के सदर थाना क्षेत्र में हेल्थ इंश्योरेंस के नाम पर एक महिला से हुई ठगी के मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 49 हजार 412 रुपए की पूरी राशि वापस दिलवाई है। सदर थाना के साइबर एक्सपर्ट अनिल कुमार ने बताया कि जासासर गांव की महिला ने साइबर पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत के अनुसार 30 जुलाई को दोपहर दो बजे उसके मोबाइल पर एक अज्ञात व्यक्ति का कॉल आया। कॉल करने वाले ने खुद को हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी का प्रतिनिधि बताया।
उसने महिला को बताया कि उसकी हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी बन गई है और हर महीने 500 रुपए कटेंगे। इसी बहाने उसने महिला से फोन पर यूपीआई के माध्यम से पैसे डालने को कहा। तकनीकी कारणों का हवाला देते हुए उसने कुल 49 हजार 412 रुपए अपने खाते में ट्रांसफर करवा लिए। पीड़िता की शिकायत पर एसपी जय यादव के निर्देश पर सदर थानाधिकारी बलवंत सिंह के नेतृत्व में तुरंत कार्रवाई की गई। साइबर पोर्टल पर कार्यरत कॉन्स्टेबल अनिल कुमार ने राशि का पाथ ट्रेस किया और बैंक समन्वय से पूरी राशि को होल्ड करवाया।
इसके बाद कोर्ट के आदेशानुसार 49 हजार 412 रुपए की पूरी राशि पीड़िता के खाते में वापस जमा करवा दी गई। पीड़िता ने सदर पुलिस स्टाफ का आभार व्यक्त किया। पुलिस ने आमजन से अपील की है कि किसी भी अनजान कॉल, लिंक या वीडियो कॉल पर विश्वास न करें और अपनी बैंक संबंधी जानकारी साझा न करें। ऑनलाइन ठगी होने पर तुरंत साइबर हेल्पलाइन 1930 पर संपर्क करें या पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराएं।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19







Total views : 1885568


