गोविंदपुरा में घर से 15 लाख की चोरी:अज्ञात चोरों ने नकदी, गहने चुराए, पुलिस जांच में जुटी
गोविंदपुरा में घर से 15 लाख की चोरी:अज्ञात चोरों ने नकदी, गहने चुराए, पुलिस जांच में जुटी
नीमकाथाना : नीमकाथाना के गोविंदपुरा इलाके में मकान से करीब 15 लाख रुपए नकद और जेवरात चोरी हो गए। अज्ञात चोरों ने शुक्रवार देर रात इस वारदात को अंजाम दिया। पीड़ित महावीर कुमावत ने नीमकाथाना सदर थाने में मामला दर्ज कराया है, जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
दीवार फांदकर घर में घुसे चोर
महावीर कुमावत ने बताया कि घटना के समय उनकी मां और पत्नी घर में अकेली थीं और बाहर के कमरे में सो रही थीं। इसी दौरान चोर पीछे की दीवार फांदकर मकान में घुस गए। उन्होंने घर के अंदर रखी अलमारी और बक्से के ताले तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया।
पहले भी दो बार चोरी का प्रयास
चोरों ने घर से करीब 40 हजार रुपए नकद और सोने के कई आभूषण चुराए। चोरी हुए आभूषणों में मंगलसूत्र, हार, चूड़ियां, टॉप्स, अंगूठियां, कान के बाले और तागड़ी शामिल हैं। इन सभी की कुल कीमत लगभग 15 लाख रुपए आंकी गई है। पीड़ित परिवार ने यह भी बताया कि चोर पहले भी दो बार चोरी का प्रयास कर चुके थे।
मकान मालिक महावीर कुमावत ने बताया कि घर में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से परिवार भयभीत है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मुआयना किया। पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। स्थानीय लोगों ने बताया कि क्षेत्र में चोरी की वारदातें लगातार बढ़ रही हैं, जिससे उनमें दहशत का माहौल है। उन्होंने पुलिस प्रशासन से इलाके में गश्त बढ़ाने और जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की है।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19







Total views : 1885575


