मुकदमा में वांछित आरोपी रतनसिंह उर्फ लाला को घर से पकड़ा
मुकदमा में वांछित आरोपी रतनसिंह उर्फ लाला को घर से पकड़ा

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : अंसार मुज्तर
बिसाऊ : बिसाऊ पुलिस ने मंडावा थाने से आबकारी अधिनियम में फरार चल रहे एक वारंटी को गिरफ्तार किया है। मंडावा थाने के गांव लाडसर निवासी रतनसिंह उर्फ लाला (46) को उसके घर से दस्तयाब कर पकड़ा गया है।थानाधिकारी महेंद्र सिंह ओला के नेतृत्व में गठित टीम ने यह कार्रवाई की। रतनसिंह उर्फ लाला कई दिनो से पुलिस की गिरफ्त से बाहर था और उसकी तलाश की जा रही थी। ओला ने बताया कि महानिरीक्षक जयपुर रेंज के आदेशों के पालन में यह अभियान चलाया गया। स्थाई वारंटियों और मुकदमों में फरार चल रहे अपराधियों की तलाश के लिए एरिया डोमिनेशन अभियान के तहत टीम गठित की गई थी। इस टीम में एसएचओ महेंद्र सिंह ओला के साथ हेड कांस्टेबल श्रीराम और महिला कांस्टेबल सुखवेन्द्र शामिल रहे।