पूर्व मंत्री पं. भंवरलाल शर्मा की तीसरी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित
विधायक अनिल शर्मा सहित सैकड़ों समर्थकों ने दी श्रद्धांजलि

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : रूस्तम अली खान
सरदारशहर : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मंत्री पं. भंवरलाल शर्मा की तीसरी पुण्यतिथि के अवसर पर तारानगर रोड स्थित उनकी समाधि स्थल पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विधायक पं. अनिल शर्मा, राजस्थान ब्राह्मण महासभा के प्रदेशाध्यक्ष पं. केशरीचंद शर्मा सहित सैकड़ों समर्थकों ने पहुंचकर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
श्रद्धांजलि सभा से पूर्व सुंदरकांड पाठ का आयोजन हुआ, जिसमें ऋषिकुल ब्रह्मचर्य आश्रम के बटुकों ने वेद मंत्रों का उच्चारण किया। वक्ताओं ने कहा कि पं. भंवरलाल शर्मा ने अपने जीवनकाल में 36 कौमों को साथ लेकर क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए कार्य किया। वे गरीब को गणेश मानते थे और उसकी सेवा को ही ईश्वर सेवा समझते थे।
सभा में पूर्व जिलाध्यक्ष भंवरलाल पुजारी, प्रवासी उद्योगपति बाबूलाल बोथरा, पूर्व प्रधान मनोहरी देवी शर्मा, रामकुमार मेघवाल, पुनमचंद पारीक, महावीर माली, अब्दुल रसीद चायल, जितेंद्रसिंह राजवी, दुर्गाराम पारीक, राजेश पारीक, मदनसिंह निर्वाण, संजय दीक्षित सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता एवं श्रद्धालु उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन भरत गौड़ ने किया।