[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

आरटीई भौतिक सत्यापन दलों को दिया प्रशिक्षण


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

आरटीई भौतिक सत्यापन दलों को दिया प्रशिक्षण

आरटीई भौतिक सत्यापन दलों को दिया प्रशिक्षण

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान

चूरू : जिला मुख्यालय पर मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी भंवरलाल डूडी के निर्देशन में निजी शिक्षण संस्थानों में आरटीई के तहत निशुल्क प्रवेशित विद्यार्थियों के भौतिक सत्यापन के लिए गठित दलों को पंचायत समिति सभागार में प्रशिक्षण दिया गया। अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी सूर्यकांत चोटिया ने बताया कि सत्यापन दल को अवलोकन के लिए बालकों के आवेदन पत्र, आय प्रमाण पत्र, रिपोर्टिंग प्रपत्र ,रसीद बुक ,कैश बुक, एस आर रजिस्टर आदि विद्यालय द्वारा उपलब्ध करवाए जाएंगे। दक्ष प्रशिक्षक प्रधानाचार्य संजीव धेतरवाल ने आरटीई के दिशा निर्देशों को विस्तार से व्याख्यान दिया तथा बताया कि भौतिक सत्यापन प्रक्रिया के अंतर्गत गैर सरकारी विद्यालयों की प्रवेशित पूर्व प्राथमिक कक्षा से कक्षा 8 व वीर बाला काली बाई भील बालिका पुनर्भरण एवं मुख्यमंत्री बालक फीस पुनर्भरण योजना के तहत प्रवेशित कक्षा 9 से 12 तक अध्ययनरत छात्र छात्राओं से संबंधित दस्तावेज का सत्यापन नियुक्त सत्यापन दल द्वारा किया जाएगा। प्रशिक्षक प्रधानाचार्य संजीव धेतरवाल और बन्ने सिंह लाम्बा द्वारा 153 दलों के अध्यक्षों को प्रशिक्षण दिया गया। इस दौरान आरपी विनय कुमार सोनी, राजेंद्र सिंह राजावत, प्रीतम बेनीवाल, अजय पंवार सहित सत्यापन दलों के अध्यक्ष उपस्थित रहे।

Related Articles