तारानगर में शहरी सेवा शिविर:एक युवक को मिला पट्टा, बिजली-पानी की समस्या का भी तुरंत हुआ समाधान
तारानगर में शहरी सेवा शिविर:एक युवक को मिला पट्टा, बिजली-पानी की समस्या का भी तुरंत हुआ समाधान

तारानगर : प्रदेश की भजनलाल सरकार द्वारा संचालित शहरी सेवा शिविर आमजन के लिए लाभदायक साबित हो रहे हैं। चूरू जिले की तारानगर नगरपालिका में आयोजित ऐसे ही एक शिविर में वार्ड नंबर 10 निवासी राहुल जैन को पट्टा नामांतरण का फायदा मिला। राहुल जैन ने बताया कि 26 सितंबर को तारानगर की जोड़ीवाल धर्मशाला में लगे शिविर में उनके मकान/भूखंड का नामांतरण किया गया। इस प्रक्रिया से अब उन्हें अपने व्यवसाय और अन्य कार्यों में सुविधा होगी।
उन्होंने शिविर में बिजली और पानी से संबंधित अपनी समस्याएं भी बताईं। विभागीय कार्मिकों ने इन समस्याओं का तुरंत समाधान किया, जिससे राहुल ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए सरकार का धन्यवाद किया। राहुल जैन के अनुसार, सरकार द्वारा चलाए जा रहे इन शिविरों से आमजन को त्वरित लाभ मिल रहा है और उनके काम तुरंत पूरे हो रहे हैं।