बीदासर में ट्रेलर की टक्कर से नंदी गंभीर घायल:गोभक्तों ने किया प्राथमिक उपचार, बीकानेर रेफर
बीदासर में ट्रेलर की टक्कर से नंदी गंभीर घायल:गोभक्तों ने किया प्राथमिक उपचार, बीकानेर रेफर

बीदासर : बीदासर के स्टेट हाइवे पर मंगलवार को ट्रेलर की टक्कर से एक नंदी गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना मिलने पर गोभक्तों ने मौके पर पहुंचकर नंदी का प्राथमिक उपचार किया और उसे एम्बुलेंस से बीकानेर रेफर कर दिया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, यह घटना तब हुई जब दो नंदी आपस में लड़ते हुए अचानक सड़क पर आ गए। इसी दौरान वहां से गुजर रहे एक ट्रेलर की चपेट में आने से एक नंदी को गंभीर चोटें आईं। घटना के बाद सड़क पर लंबा जाम लग गया। गोभक्तों और स्थानीय लोगों की मदद से घायल नंदी को उपचार के लिए रवाना करने के बाद यातायात सुचारु किया गया।