बारिश के बाद नीमकाथाना की कई कॉलोनी में जल भराव की समस्या
शिकायत के बाद भी प्रशासन नहीं दे रहा ध्यान

जनमानस शेखावाटी सवंददाता : नैना शेखावत
नीमकाथाना : सीकर जिले के नीमकाथाना में बारिश के बाद कई कॉलोनी में जल भराव की समस्या देखने को मिल रही है जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है वार्ड नंबर 1 में बारिश के बाद जल भराव की समस्या होने से वाहन चालकों और आम जन को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है यहां एक निजी स्कूल के बाहर जल भराव की समस्या होने से स्कूल के बच्चों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है समस्या को लेकर कई बार अधिकारियों को भी अवगत कराया लेकिन कोई समाधान नहीं हुआ स्कूल संचालक ने भी आक्रोश जताते हुए कहा कि अगर 2 दिन में समस्या का समाधान नहीं हुआ तो गंदे पानी में बैठकर धरना देकर विरोध प्रदर्शन करेंगे।
निजी स्कूल संचालक केपी सिंह ने बताया कि बारिश के बाद यहां जल भराव की समस्या बनी रहती है जिससे कि पूरे वार्ड में लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है इसके साथ ही स्कूल में आने वाले बच्चों को भी परेशानी होती है कई बार बच्चे गंदे पानी में गिर जाते हैं साथ ही वाहन चालक भी हादसे का शिकार हो जाते हैं समस्या के समाधान को लेकर बार-बार अधिकारियों को शिकायत करने के बाद भी समस्या जस की तस बनी हुई है उन्होंने कहा कि 2 दिन में समस्या का समाधान नहीं हुआ तो आने वाले समय में उग्र आंदोलन करेंगे जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।