DEO ने सरगोठ स्कूल का निरीक्षण किया:साफ-सफाई, शैक्षिक सुविधाओं की जांच कर दिए निर्देश
DEO ने सरगोठ स्कूल का निरीक्षण किया:साफ-सफाई, शैक्षिक सुविधाओं की जांच कर दिए निर्देश

रींगस : रींगस के सरगोठ गांव स्थित महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय का मंगलवार को जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक शिक्षा राजस्थान बीकानेर, जिला प्रभारी सीकर) रामसिंह मीणा ने निरीक्षण किया। इस दौरान उनके साथ पीईईओ सरगोठ सूरजमल भी मौजूद रहे। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कक्षा कक्षों, मुख्यमंत्री शिक्षित राजस्थान अभियान 2.0, पुस्तकालय, विद्यालय परिसर की साफ-सफाई, पुस्तक वितरण, ऑनलाइन कार्य और पोषाहार व्यवस्था की गहनता से जांच की। जांच के बाद विद्यालय परिसर में साफ-सफाई और अन्य व्यवस्थाओं को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। इससे पहले, शिक्षा अधिकारी रामसिंह मीणा ने संस्था प्रधान मुकेश कुमार अटल द्वारा सुव्यवस्थित संचालन और शैक्षिक व भौतिक सुविधाओं की सराहना की।