सीकर आर्ट्स कॉलेज में निर्माण कार्य में भ्रष्टाचार का आरोप, एसएफआई ने किया जोरदार प्रदर्शन
सीकर आर्ट्स कॉलेज में निर्माण कार्य में भ्रष्टाचार का आरोप, एसएफआई ने किया जोरदार प्रदर्शन

जनमानस शेखावाटी सवंददाता : नैना शेखावत
सीकर : सीकर के राजकीय आर्ट्स कॉलेज में पुराने भवन के मरम्मत कार्य में हुए कथित भ्रष्टाचार और घटिया निर्माण को लेकर स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (SFI) ने सोमवार को कॉलेज परिसर में विरोध प्रदर्शन किया।
छात्र संगठन ने कॉलेज प्रशासन पर आरोप लगाया कि मरम्मत के नाम पर लाखों रुपये खर्च किए गए, लेकिन भवन की छत में दरारें, सीलन और प्लास्टर उखड़ने जैसी स्थिति बनी हुई है। छात्रों का कहना है कि इस संबंध में कॉलेज प्रशासन को कई बार अवगत कराया गया, परंतु अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई।
प्रदर्शन के दौरान एसएफआई इकाई अध्यक्ष विकास जांगिड़, छात्र संघ उपाध्यक्ष महेन्द्र गुज़र, ग्रामीण अध्यक्ष वीरेंद्र चौधरी, उपाध्यक्ष राहुल तंवर, शक्ति यादव, विनोद, पंकज कुलहरी, मुकेश, मनीषा और प्रियंका सहित अन्य छात्र कार्यकर्ता मौजूद रहे।
संगठन ने मांग की है कि भवन निर्माण कार्य की उच्च स्तरीय जांच कराई जाए, जिम्मेदार अधिकारियों और ठेकेदारों पर कार्रवाई की जाए, तथा खर्च किए गए बजट की वसूली की जाए। एसएफआई ने चेतावनी दी कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो संगठन उग्र आंदोलन करने को बाध्य होगा।