शरद पूर्णिमा पर ठड्डे वाले बालाजी मंदिर में आज भजन संध्या व महाप्रसाद
शरद पूर्णिमा पर ठड्डे वाले बालाजी मंदिर में आज भजन संध्या व महाप्रसाद

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : रविन्द्र पारीक
मुकुंदगढ़ : बस स्टैंड रोड स्थित श्री ठड्डे वाले बालाजी मंदिर में आज शरद पूर्णिमा महोत्सव श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया जाएगा। मंदिर पुजारी सुभाष शर्मा ने बताया कि मंगलवार रात 8:15 बजे से संत अभय नाथ महाराज भजन संध्या में अपनी अमृतवाणी प्रस्तुत करेंगे।
रात्रि 12:15 बजे महाआरती कर बाबा को खीर का भोग लगाया जाएगा और भक्तों को महाप्रसाद वितरित किया जाएगा। आयोजन को लेकर मंदिर परिसर में तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।